जब बॉडीगार्ड के कंधे पर बैठकर शाहरुख खान ने फोड़ी थी दही हांडी, जन्माष्टमी पर किंग खान का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग घर में पूजा कर रहे हैं और दही हांडी फोड़ रहे हैं. फिल्मी सितारे भी इस त्योहार को मनाते और दही हांडी फोड़ते हैं. इस बीच बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग घर में पूजा कर रहे हैं और दही हांडी फोड़ रहे हैं. फिल्मी सितारे भी इस त्योहार को मनाते और दही हांडी फोड़ते हैं. इस बीच बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है. जिसमें अभिनेता दही हांडी फोड़ते दिखाई दे रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में शाहरुख खान अपने दही हांडी फोड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिनेता को अपने बॉडीगार्ड के कंधे पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान शाहरुख खान दही हांडी फोड़ रहे हैं. फोटोग्राफर के कैप्शन के मुताबिक शाहरुख खान के दही हांडी का यह वीडियो कोरोना महामारी के वक्त का है. सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'किंग खान की खूबसूरती.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'कोई मतलब नहीं.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख खान के वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है. आपको बता दें कि किंग खान लंबे ब्रेक के बाद जल्द सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं. वह अगले साल तीन फिल्म पठान, जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं. फिल्म पठान अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. शाहरुख खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

नेहा शर्मा को बहन आयशा के साथ किया गया स्पॉट पिलेट्स स्टूडियो के बाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI