एक खुशहाल परिवार, गायब हुए टूरिस्ट और पुलिस तफतीश, 20 करोड़ की साउथ की इस फिल्म ने कमाए 35 करोड़

साउथ इंडियन फिल्म इंड्स्ट्री में ऐसी ही एक फिल्म बनी है बोगनबेलिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त काम किया. जिसकी बदौलत फिल्म ने न सिर्फ जबरदस्त कमाई की बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bougainvillea movie: साउथ की इस फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, बॉक्स ऑफिस पर भी खूब की कमाई
नई दिल्ली:

Bougainvillea Movie: बॉक्स ऑफिस का गणित कुछ ऐसा है कि कभी अच्छी से अच्छी फिल्म ठप हो जाती है और कभी छोटे बजट की मूवी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखा जाती है. उसका सारा क्रेडिट जाता है फिल्म के जबरदस्त कंटेंट को, फिल्म के जबरदस्त सस्पेंस को और कलाकारों की धांसू एक्टिंग को. जो पूरी फिल्म भर दर्शकों को बांध कर रखते हैं और ये अहसास ही नहीं होने देते आगे क्या होने वाला है. साउथ इंडियन फिल्म इंड्स्ट्री में ऐसी ही एक फिल्म बनी है बोगनविलिया. बोगनविलिया ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त काम किया. जिसकी बदौलत फिल्म ने न सिर्फ जबरदस्त कमाई की बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया.

बोगनविलिया इसी साल रिलीज हुई है. बोगनविलिया साइक्लॉजिकल क्राइम थ्रिलर मूवी है. जिसे डायरेक्ट किया है अमाल नीरद ने. सिर्फ डायरेक्शन ही नहीं फिल्म के राइटर लाजो जोस के साथ उन्होंने को राइटर का रोल भी अदा किया है. फिल्म में आपको नजर आएंगे ज्योतिर्मयी, कुचाको बोबन और फाहद फासिल. इनके अलावा वीना नंदकुमार, शराफ यू धीन और श्रिंदा ने भी फिल्म में अहम भूमिका अदा की है. फिल्म की कहानी लाजो जोस की किताब रुथिंते लरोकम पर बेस्ड है जो उन्होंने साल 2019 में लिखी थी.

बोगनविलिया की कहानी एक कपल रॉयस और रीथू के इर्दगिर्द घूमती है. दोनों हैप्पीली मैरिड कपल हैं. एक दिन एक एक्सिडेंट में रिथू की याद्दाश्त चली जाती है. ये जोड़ा इस मुसीबत में उलझा ही रहता है कि एक और मुसीबत उन्हें घेर लेती है. कुछ टूरिस्ट के गायब होने का केस सॉल्व करते करते पुलिस रीथू तक पहुंचती है और वो उनकी प्राइम सस्पेक्ट बन जाती है. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म बनी 20 करोड़ रु. में और कमाई कर डाली 35 करोड़ रु. की.

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक और बयान, क्यों मच गया विवाद? |X Ray Report