Happy Birthday Yash: बस ड्राइवर के बेटे हैं केजीएफ स्टार यश, असली नाम है नवीन कुमार गौड़ा, जानें खास बातें

Happy birthday Yash: केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) आज अपना 34वां बर्थडे बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash)
नई दिल्ली:

Happy birthday Yash: केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) आज अपना 34वां बर्थडे बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को हुआ. यश के बर्थडे पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्श भी उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं.  यश (Yash) फैन्स के बीच रॉकिंग स्टार के नाम से भी काफी पॉपुलर हैं. यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. यश ने बहुत कम समय में ही कन्नड़ सिनेमा में अपनी पहचान बना ली. हालांकि यश को सबसे ज्यादा लोकप्रियता उनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' (KGF Chapter 1) से मिली. इस फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया गया.

जीवा ने धोनी के साथ की बिस्कुट के विज्ञापन की शूटिंग, फिर पापा के कंधे पर चढ़ यूं की मस्ती- देखें Video

Advertisement

यश (Yash) कर्नाटक के हसन जिले से ताल्लुक रखते हैं. यश के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि वो मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं और उनके पिता बस ड्राइवर के रूप में काम करते थे. वो KSRTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे. मैसूर में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यश बैंगलुरु अपने एक्टिंग ड्रीम को पूरा करने आ गए. उन्होंने यहां बेनका थियेटर को ज्वाइन किया. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत नंदा गोकुला नाम के कन्नड़ टीवी सीरियल से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया.

Advertisement

कैटरीना कैफ और नेहा धूपिया ने शो में आलिया भट्ट से कराई एक्सरसाइज, वायरल हुआ थ्रोबैक Video

Advertisement

यश (Yash) ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म मोगिना मनसु से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत क. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. यश के करियर के पहली बड़ी हिट फिल्म मोदालासाला थी. उन्होंने इसी फिल्म की लीड एक्ट्रेस राधिका से साल 2016 शादी कर ली. राधिका भी साउथ की लीडिंग एक्ट्रेस हैं. बता दें कि हाल ही में यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2 Teaser) का रिलीज हुआ. इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे सितारे भी काम कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Row: जब BJP के दो सांसद घायल हुए तो Pappu Yadav वहीं खड़े थे, जानिए उन्होनें क्या कहा?