तनुश्री दत्ता एक समय में यह युवा दिलों की धड़कन रह चुकी है और बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है. ‘आशिक बनाया आपने' गर्ल तनुश्री दत्ता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को बॉलीवुड में आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'रामा : द सेवियर' में नजर आई थीं. तनुश्री ने 'चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स', 'ढोल' और 'गुड बॉय बैड बॉय' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि बाद में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
बता दें कि उन्होंने 2004 में 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था. इसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन यहां तनुश्री के हाथ बड़ी कामयाबी नहीं लग सकी. तनुश्री की बहन इशिता दत्ता भी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में नजर आई थीं.
बाद में तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री छोड़ दिया और आध्यात्मिक हो गईं. वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं और कई वर्षों बाद उन्होंने बॉलीवुड में काफी बदले हुए अंदाज में वापसी की. उनका वेट काफी बढ़ गया था. हालांकि अब उन्होंने बैलेंस्ड डायट और एक्ससाइज के जरिए अपना वेट कम कर लिया है और काफी ग्लैमरस दिखती हैं.
वापसी के बाद तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने एक्टर नाना पाटेकर और इंडस्ट्री में अपने साथ गुजरे अनुभवों के बारे में बहुत कुछ मीडिया से शेयर किया. मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "अगर आपके पास पैसा है तो आपको न्याय और सम्मान दोनों मिलेगा, लेकिन अगर पैसा नहीं है तो इनमें से कुछ नहीं मिलने वाला. नाना पाटेतकर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, उनके पास पैसा है और यह उन्हें नाम फाउंडेशन से मिला है. यह गरीब किसानों के उत्थान के लिए कई कॉर्पोरेट क्षेत्रों से पैसे इकट्ठा करते हैं. उन्होंने अपनी छवि घर में रहने वाले एक गरीब व्यक्ति के रूप में बनाई हुई है. यह बहुत बड़ा झूट है और यह सब वह केवल दिखावे के लिए करते हैं."