Hanuman Trailer In Hindi: हनुमान का हिंदी ट्रेलर रिलीज, टूटने वाले हैं एनिमल, पठान, गदर 2 और जवान के सारे रिकॉर्ड

Hanuman Trailer In Hindi: साउथ की फिल्म हनुमान का मचअवेटेड ट्रेलर सामने आ गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Hanuman Trailer In Hindi: हनुमान फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है
नई दिल्ली:

Hanuman Trailer In Hindi: प्रशांत शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई हनुमान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सारथकुमार, वेनेला किशोर, विनय राय, दीपक शेट्टी और सत्या अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म 12 जनवरी 2024 में रिलीज होने को तैयार हैं. इसी बीच फिल्म का पावर पैक्ड ट्रेलर आ गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. प्राइम शो एंटरटेनमेंट के यूट्यूब पेज पर हनुमान ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया गया है. क्लिप की शुरुआत अनजानदरी की दुनिया से होती है, जिसमें एक अंडरवॉटर सीक्वेंस देखने को मिलता है. इसके आगे चीते के पीछे भागते एक्टर तेजा और शक्तियों की झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है. 

इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने जय श्री हनुमान के नारे लगाने शुरु कर देते हैं. वहीं कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर करना शुरु कर दिया है. वहीं लोग कहते दिख रहे हैं कि रोंगटे खड़े कर दिए हैं ट्रेलर ने. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir: ओझा सर नेता बन गए तो क्या फुल टाइम नेतागीरी करेंगे और बच्चों को पढ़ाना छोड़ देंगे?