गुंटूर कारम पर सात दिनों में भारी पड़ी हनु मान, बजट से चार गुना कमाई करके बनाने वाली ये रिकॉर्ड

Hanu Man Box Office Collection Day 7: एक ही दिन रिलीज हुई हनु मान और गुंटूर कारम के बीच बॉक्स ऑफिस रेस का अंत इस वीकेंड पर देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Hanu Man Box Office Collection Day 7 हनु मान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
नई दिल्ली:

Hanu Man Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर 11 से 14 जनवरी के बीच कुल सात फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें छह साउथ की और 1 बॉलीवुड की फिल्में थें. इनमें सिर्फ दो ही फिल्मों का नाम सुनने को मिला, जो था महेश बाबू की गुंटूर कारम और तेजा सज्जा की हनु मान. जबकि बाकी फिल्मों में से कैप्टन मिलर, अब्राहम ओजलर और अयलान जैसी मूवीज ने अपनी पकड़ मजबूत रखी. हालांकि कटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन अब दूसरा वीकेंड आने वाला है, जिससे पहले गुंटूर कारम पर हनु मान भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हनुमान ने सातवें दिन 9.50 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद फिल्म की कमाई 94 करोड़ के पास पहुंच गई है. जबकि गुंटूर कारम ने सातवें दिन केवल 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म का कलेक्शन 142 करोड़ तक पहुंच गया है. 

6 दिनों की कमाई देखें तो हनुमान ने पहले दिन 8.05 करोड़ की ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 12.45 करोड़ तक पहुंचा था. जबकि तीसरे दिन कमाई 16 करोड़ पर जा पहुंची थी. चौथे दिन यह कलेक्शन 15.2 करोड़ पर जा पहुंचा था. वहीं पांचवे दिन 13.11 करोड़ और छठे दिन 15.40 करोड़ तक कमाई हुई थी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 130.1 करोड़ का कलेक्शन हनु मान कर चुका है. जबकि गुंटूर कारम 148 करोड़ पर टिकी हुई है, जिसे हनु मान इस वीकेंड पर पार कर लेगी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, राजनीतिक साजिश का एंगल तलाश रही जांच Team