Hanu Man Box Office Collection Day 5: हनु मान की कमाई पर न रोक न टोक, पांच दिनों में अपने नाम की बंपर कमाई! 

Hanu Man Box Office Collection Day 5: छह फिल्मों के बीच रिलीज हुई तेजा सज्जा की हनुमान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को इंडिया में ही नहीं वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई हासिल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Hanu Man Box Office Collection Day 5 हनु मान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
नई दिल्ली:

Hanu Man Box Office Collection Day 5: साउथ की फिल्मों का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज देखने को मिल रहा है क्योंकि एक नहीं बल्कि इस लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर कुल 7 फिल्में रिलीज हुई हैं, जो अपना बजट हासिल करने की रेस में देखने को मिल रही हैं. लेकिन इन मूवीज में से हनु मान एक ऐसी फिल्म है, जो बजट से चार गुना ज्यादा कमाई अपने नाम कर चुकी है. वहीं हर दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसी बीच केवल रिलीज के 5 दिनों में फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हनुमान ने 68.60 करोड़ की कमाई भारत में पांच दिनों में हासिल की है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ पार हो गया है. पांच दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन  8.05 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 12.45 करोड़ की बढ़ोत्तरी देखने मिली. वहीं तीसरे दिन यह कलेक्शन 16 करोड़ पहुंच गया. इसके बाद चौथे दिन कमाई 15.2 करोड़ तक जा पहुंची. वहीं पांचवे दिन 12.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. 

Advertisement

वीकिपीडिया के अनुसार, 25 करोड़ के बजट में हनु मान बनी है, जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी और विनय राय अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को डायरेक्ट प्रशांत वर्मा ने किया है. गौरतलब है कि ना सामी रांगा, सैंधव, गुंटूर कारम, मैरी क्रिसमस, कैप्टन मिलर, अयलान और अब्राहम ओजलर रिलीज हुई है, जिसकी कमाई जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 Speech: Bihar में Patna और Bihta Downfield के अलावा Greenfield Airport की होगी शुरुआत