Hansika Motwani Wedding: शुरू हुई हंसिका मोटवानी की शादी की रस्में, माता की चौकी पर यूं आईं नजर

Hansika Motwani Wedding: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में होगी. प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत जोरों-शोरों से हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Hansika Motwani Wedding: 4 दिसंबर को है हंसिका मोटवानी की शादी
नई दिल्ली:

हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में बहुत नाम कमाया और आज वे साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हंसिका अब अपनी लाइफ की नई जर्नी शुरू करने जा रही हैं. हंसिका जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग सात फेरे ले रही हैं. शादी की रस्मों की शुरूआत माता की चौकी से हुई. इस प्रोग्राम का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें हंसिका को लाल रंग की साड़ी में स्पॉट किया गया. हंसिका के चेहरे पर दुल्हन वाला निखार साफ नजर आ रहा था. हंसिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी गाड़ी में नजर आ रही हैं. 

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में होगी. प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत जोरों-शोरों से हो गई है. मुंबई में माता की चौकी रखी गई, जिसमें पूरे परिवार को एक साथ देखा गया. रेड कलर की साड़ी में हंसिका की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. हंसिका-सोहेल के प्री-वेडिंग फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू होंगे. सबसे पहले हल्दी सेरेमनी होगी. इसी के साथ सूफी नाइट का भी आयोजन किया गया है. मेहंदी और संगीत के फंक्शन को एक साथ यानी 3 दिसंबर को रखा गया है. वहीं 4 दिसंबर को विधि विधान के साथ कपल की शादी संपन्न होगी. 

Advertisement

Advertisement

वीडियो के साथ हंसिका की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि हंसिका और सोहेल जिस फोर्ट में शादी कर रहे हैं, वह 450 साल पुराना है. ये किला अंदर और बाहर से बहुत ही खूबसूरत है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India