बीच समंदर ग्लैमरस 'जलेबी बेबी' बनीं हंसिका मोटवानी, दोस्त संग यूं की मस्ती...देखें Video

हंसिका मोटवानी का मालदीव से यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ 'जलेबी बेबी' गाने पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हंसिका मोटवानी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने 9 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया. जन्मदिन मनाने वे इन दिनों मालदीव्स पहुंची हुई हैं. उन्होंने अपना 30वां जन्मदिन बड़े ही अलग अंदाज में मनाया, जिसकी खूब चर्चा भी हो रही है. उन्होंने मालदीव से रेड कलर की बिकनी में अपनी तस्वीर पोस्ट की जो खूब चर्चा में रही. आज एक बार फिर उन्होंने समुद्र के बीच से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है. 

हंसिका ने अपनी दोस्त तन्वी शाह के साथ ये वीडियो बनाया है. वीडियो में हंसिका मस्ती भरे अंदाज में दिख रही हैं. हंसिका ने बीच ड्रेस पहना हुआ है और वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वीडियो में हंसिका अपनी दोस्त तन्वी के साथ 'Jalebi Baby' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को अब तक तीन लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं फैन्स हार्ट व फायर वाले इमोजी बनाकर कमेंट भी कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

Advertisement

हंसिका मोटवानी ने बाल कलाकर के तौर पर टीवी से करियर की शुरुआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कोई मिल गया में भी काम किया था. कुछ ही साल के बाद हंसिका हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म आप का सुरूर में लीड रोल में नजर आई थीं. हंसिका साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और आज वे यहां की पॉपुलर स्टार हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?