15 की उम्र में बनी हीरोइन, साउथ से बॉलीवुड तक मचाई धूम, अब 33 की उम्र में लेने जा रही तलाक

हंसिका मोटवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं हालांकि प्रपोजल और हल्दी सेरेमनी की फोटोज अब भी देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हंसिका मोटवानी ले रही हैं तलाक ?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपने पति, इंडस्ट्रियलिस्ट सोहेल खतूरिया से अलग हो रही हैं. इस बारे में उन्होंने तो कुछ नहीं कहा लेकिन ऐसा तमाम खबरें इस वक्त चर्चा में हैं. पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस जोड़े की शादी में दरार आ गई है. ये रिपोर्ट जगह-जगह छपी लेकिन हंसिका अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इसे लेकर बिल्कुल चुप्पी साधे रहीं. आप का सुरूर, ओरु कल ओरु कन्नड़ और माई नेम इज श्रुति जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने 18 जुलाई, 2025 के बाद से अपने इंस्टाग्राम पेज पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. फिलहाल उन्होंने कोई इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर नहीं की है.

क्या है मामला?

द हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट जिसे आखिरी बार 19 जुलाई, 2025 को अपडेट किया गया था, में सोर्सेज के हवाले से बताया गया है कि दिसंबर 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाला यह कपल पिछले कुछ समय से अलग रह रहा है. सोर्स ने बताया, "हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. दिसंबर 2022 में जब दोनों की शादी हुई, तो वे शुरुआत में सोहेल के परिवार के साथ रहने लगे. हालांकि एक बड़े परिवार के साथ तालमेल बिठाना एक समस्या थी. इसलिए वे उसी इमारत में एक कॉन्डो में शिफ्ट हो गए. लेकिन ऐसा लगता है कि समस्याएं बनी हुई हैं." 

हालांकि हंसिका ने इस रिपोर्ट पर कमेंट करने की पब्लिकेशन की रिक्वेस्ट पर कोई जवाब नहीं दिया. सोहेल खटूरिया ने एक मैसेज के साथ अपनी चुप्पी तोड़ी, जिसमें लिखा था, "यह सच नहीं है". सोहेल ने यह साफ नहीं किया कि क्या यह जोड़ा अलग रह रहा था या अलग हो गया था.

हंसिका मोटवानी की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट में उन्हें और उनकी मां को एक मजेदार रील में दिखाया गया है जिसमें बताया गया है कि "जब समय पर टीडीएस का भुगतान नहीं किया जाता है" तो उनकी क्या प्रोसेस होती है.

Advertisement

कब हुई थी हंसिका मोटवानी और सोहेल खतूरिया

हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को अपने लंबे समय के प्रेमी और मुंबई के बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया से शादी कर ली. सोहेल ने उसी साल नवंबर में पेरिस के एफिल टॉवर के सामने एक्टर को प्रपोज किया था. उस समय हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, "अभी और हमेशा के लिए". लगता है हंसिका ने अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, लेकिन पेरिस में प्रपोज और हल्दी समारोह की तस्वीरें अभी भी उनकी प्रोफाइल पर दिखाई दे रही हैं. सोहेल की शादी पहले रिंकी बजाज नाम की एक महिला से हुई थी. हंसिका और रिंकी के दोस्त होने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर सोहेल और हंसिका की आलोचना हुई थी.

और आखिर में...
हंसिका मोटवानी और सोहेल खतूरिया ने तलाक या रिश्ते में दरार को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया है. एक्ट्रेस की चुप्पी कायम है. ऐसे में अभी तक सिर्फ मीडिया रिपोर्टों में ही ये कयास लगाए जा रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDTV Powerplay के मंच पर क्या बोले लोकसभा सदस्य Ravi Shankar Prasad?