शाकालका बूमबूम टीवी सीरियल्स से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धूम मचाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस हंसिका के आइफिल टॉवर के सामने वेडिंग प्रपोजल की फोटो ने फैंस का ध्यान खींचा था तो वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की मेहंदी सेरेमनी की फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर फैंस एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं.
हंसिका की मेंहदी सेरेमनी फोटो
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द ही यानी 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं खबरों की मानें तो वह जयपुर के मुंडोता फोर्ट में रॉयल वेडिंग करने वाली हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें ऑरेंज और पिंक कलर के शरारा में मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी वायरल फोटो में वह मंगेतर संग दिखाई दे रही हैं.
डांस करती दिखीं हंसिका
मेहंदी के अलावा एक्ट्रेस अपनी मेंहदी सेरेमनी में मंगेत्तर संग जमकर ढोल वालों के साथ डांस करती हुई भी नजर आईं, जिस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. मेहंदी सेरेमनी के अलावा एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की बैचलर पार्टी की फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद फैंस उनकी शादी के फंक्शन से जुड़ी फोटो देखने का इंतजार कर रहे थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी हैं. इसके अलवा वह कई बौलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है.