पाकिस्तान की आलिया ने रिक्रिएट किया ओम शांति ओम का हिट सीन, गोल्डन गाउन में लगीं दीपिका की तरह खूबसूरत

हानिया आमिर अक्सर कुछ ऐसा करती हैं कि इंडियन फैन्स का ध्यान भी खींचती है और दिल भी जीत लेती हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो इस बात का सबूत है. जो इंडियन फैन्स के बीच भी खूब मशहूर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी की मशहूर एक्ट्रेस ने क्रिएट किया ओम शांति ओम का हिट सीन

हानिया आमिर पाकिस्तान की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्हें सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हिंदुस्तान में भी पसंद किया जाता है. उसकी वजह है उनका काफी कुछ आलिया भट्ट की रह लगना. खासतौर से उनके गालों पर पड़ने वाला डिंपल आलिया भट्ट की याद दिलाता है. इतना ही नहीं हानिया आमिर अक्सर कुछ ऐसा करती हैं कि इंडियन फैन्स का ध्यान भी खींचती है और दिल भी जीत लेती हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो इस बात का सबूत है. जो इंडियन फैन्स के बीच भी खूब मशहूर हो रहा है. इस वीडियो में हानिया आमिर दीपिका पादुकोण के हिट सीन को रीक्रिएट करती दिख रही हैं. 

ओम शांति ओम के सीन को किया रीक्रिएट

हानिया आमिर ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपना वीडियो पोस्ट किया था. जो अब इतना वायरल हो चुका है कि दूसरे इंस्टाग्राम हैंडल्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. टेलीचक्कर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने भी ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें हानिया आमिर बेहद ग्लैमरस और ब्यूटीफुल अवतार में दिख रही हैं. इस वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण का वो सीन रीक्रिएट किया है. जिसमें वो ओम शांति ओम मूवी में कार से उतरती हैं और फिर दर्शकों की तरफ देखकर उन्हें वेव करती हैं. अंतर सिर्फ ये है कि इस वीडियो में हानिया आमिर ने गोल्डन कलर की शिमर ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वो काफी सिजलिंग नजर आ रही है. 

इस नाम से हुईं मशहूर 

हानिया आमिर जितना अपने हुनर को लेकर मशहूर हैं. उतना ही फेमस वो आलिया भट्ट के नाम से भी हुई हैं. उनके बहुत से फैन्स उन्हें पाकिस्तान की आलिया भट्ट कहते हैं. इस नाम के मिलने की वजह उनके गालों पर पड़ने वाला प्यारा सा डिंपल है. वैसे आपको बता दें कि आलिया भट्ट के साथ होने वाले कंपेरिजन से हानिया आमिर बिलकुल नाराज नहीं होती है. बल्कि उन्होंने हमेशा इस बात की खुशी जताई है कि इंडियन फैन्स उन्हें एक दिग्गज एक्ट्रेस से कंपेयर करते हैं. और, उनके टैलेंट को भी उतना ही एप्रिशिएट करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Trump 500% Tariff Bomb: America ने 500% टैरिफ लगाया तो...? ट्रंप की धमकी पर India का करारा जवाब
Topics mentioned in this article