इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को देखने के लिए फैन ने निकाला जुगाड़, हीरोइन का आया कुछ ऐसा रिएक्शन

बैन के बावजूद कुछ भारतीय फैन ने अपने फेवरेट पाकिस्तानी आर्टिस्ट के इंस्टाग्राम को देखने का जुगाड़ निकाल लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hania Aamir Reacts To Indian Fans: हानिया आमिर के इंस्टाग्राम पर इंडियन फैन का कमेंट वायरल
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े जवाबी कदम उठाए हैं, जिनमें से एक यह है कि कई पाकिस्तानी कलाकार जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, आतिफ असलम और अली जफर जैसे सितारों का नाम शामिल हैं, जो इंडियन फैंस के फेवरेट भी हैं. इसी बीच एक यूजर ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखने के लिए जुगाड़ निकाल लिया है, जिसके चलते खुद एक्ट्रेस ने भी रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है. 

दरअसल, बैन के बावजूद, कई भारतीय फैंस ने अपने पसंदीदा पाकिस्तानी सितारों से जुड़े रहने VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) सेवाओं का सहारा लिया है. मेरे हमसफर और कभी मैं कभी तुम में अपनी भूमिकाओं के लिए भारतीय ऑडियंस के बीच पॉपुलर हैं, जिसके चलते फैंस उनके लेटेस्ट अपडेट जानना चाहते हैं. 

इसी के चलते एक कथित इंडियन यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, टेंशन मत लीजिए, हमने वीपीएन सब्सक्रिप्शन लिया है आपके लिए. इस पर खुद एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए लिखा, रो दूंगी. जबकि अन्य फैन ने लिखा, हैलो हानिया वीपीएन का सब्सक्रिप्शन लिया सिर्फ तुम्हारे लिए. इस पर भी एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए लिखा, लव यू. 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमले में 25 भारतीय पर्यटक और एक नेपाली नागरिक मारे गए. इसके बाद भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को नए सिरे से हवा मिल गई है.  

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Russian Oil पर चिढ़े ट्रंप ने भारत पर 25% Extra टैरिफ लगाया | Breaking News