हानिया आमिर ने पहलगाम आतंकी हमले पर वायरल बयान को बताया फर्जी, बोलीं- उनका दर्द वास्तविक, यह राजनीति का समय नहीं...

हनिया आमिर ने नोट की शुरुआत इन शब्दों से की, "हाल ही में एक बयान को गलत तरीके से मेरे नाम से प्रचारित किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है. मैं बताना चाहती हूं, मैंने यह बयान नहीं दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनिया का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक है
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों  के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए थे. हनिया आमिर उन मशहूर हस्तियों में से एक हैं, जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में उपलब्ध नहीं है. इस बीच,एक बयान वायरल हुआ, जिसे गलत तरीके से उनके नाम से प्रचारित किया गया. वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि हनिया आमिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट प्रतिबंधित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है. हनिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पोस्ट फर्जी है और उन्होंने इस तरह का कोई कमेंट नहीं किया है. 

हनिया आमिर ने नोट की शुरुआत इन शब्दों से की, "हाल ही में एक बयान को गलत तरीके से मेरे नाम से प्रचारित किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है. मैं बताना चाहती हूं, मैंने यह बयान नहीं दिया है और मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है.हनिया ने कहा, "यह एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक समय है. मेरी संवेदनाएं हाल ही में हुई त्रासदी में मारे गए निर्दोष लोगों और प्रभावित परिवारों के लिए हैं. उनका दर्द वास्तविक है और वे सहानुभूति के हकदार हैं. यह राजनीति का समय नहीं है. हमें याद रखना चाहिए कि चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. बिना सबूत के दोष देना केवल विभाजन को गहरा करता है. करुणा, न्याय और उपचार की वास्तविक आवश्यकता से ध्यान भटकाता है."

"मेरे प्यारे फैंस, आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ है. मैं सभी से विनम्र निवेदन करती हूं कि शेयर करने से पहले सच्चाई की जांच करें और इस कठिन समय का सामना दयालुता और स्पष्टता के साथ करें. आइए हम सहानुभूति, सच्चाई और एकजुटता का चुनाव करके प्रभावित लोगों का सम्मान करें.  हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके बयान को कई फैंस ने एक्स पर शेयर किया है.

हनिया आमिर के साथ-साथ अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, मोमिना मुस्तहसन, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं.

बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए सबसे घातक आतंकी हमले में 25 भारतीय पर्यटक और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे. इस आतंकी हमले ने भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को फिर से हवा दे दी है. इससे पहले, 2016 के उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, बॉम्बे उच्च न्यायालय ने सीमा पार सांस्कृतिक आदान-प्रदान के पक्ष में फैसला सुनाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Caste Census पर Tejashwi ने PM Modi को पत्र लिख दिया सुझाव, एक सवाल भी उठाया | RJD | BJP