बॉलीवुड में सन्नाटा, साउथ में बहार, इस फिल्म ने कमाए पांच दिन में 50 करोड़

Guruvayoor Ambalanadayil Box Office Collection Day 5: आड़ुजीवितम के बाद 2024 में पृथ्वीराज सुकुमारन की एक और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिला है और वह है गुरुवायुरम्बाला नदायिल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Guruvayoor Ambalanadayil Box Office Collection Day 5: साउथ की मूवी ने पांच दिनों में ही कमा लिया बजट
नई दिल्ली:

Guruvayoor Ambalanadayil Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते यानी 16 से 17 मई के बीच केवल चार फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें तीन तो एक ही दिन थी. लेकिन 16 मई को केवल एक मूवी देखने को मिली, जो थी पृथ्वीराज राज सुकुमारन की गुरुवायुरम्बाला नदायिल. इस फिल्म का बजट केवल 40 करोड़ का बताया जा रहा है. जबकि केवल पांच दिनों में ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि देखने लायक है. बिना किसी शोर या प्रमोशन के साउथ की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर गूंज सुनने को मिल रही है. 

मलयालम फिल्म गुरुवायुरम्बाला नदायिल के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 3.7 करोड़ की ओपनिंग, दूसरे दिन 3.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन 6.4 करोड़ और पांचवे दिन 3.10 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद भारत में आंकड़ा 22 करोड़ पार हो गया. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 50 करोड़ तक जा पहुंची. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो 16 मई को रिलीज हुई इस मूवी को विपिन दास ने डायरेक्ट किया है. जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन, अनसवरा राजन, बासिल जोजफ और ममिथा बैजू अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी, एक यंग लड़के की है, जो ऐसी लड़की से शादी करता है, जो उससे नफरत करती है. जबकि शादी से पहले वह अप्रत्याशित दुर्भाग्य का भी सामना करता नजर आता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि पृथ्वरीराज सुकुमारन की आड़ुजीवितम भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है. वहीं क्रिटिक्स से काफी तारीफें भी फिल्म को मिली हैं. 

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: उद्योग संघ PHDCCI ने बजट 2025-26 में Income Tax Rate घटाने की मांग रखी