गुरु रंधावा को पसंद आया भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना, स्टोरी शेयर कर बोले- भाई यू रॉक ऑलवेज 

इस इमोशनल म्यूजिक वीडियो को सलीम सुलेमान ने तैयार किया है. गाने का म्यूजिक कमाल का है, जो कि श्रद्धा पंडित के लिरिक्स के साथ दिल में दस्तक दे रहा है. वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुरु रंधावा को पसंद आया भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना, स्टोरी शेयर कर बोले- भाई यू रॉक ऑलवेज 
गुरु रंधावा ने की पवन सिंह की तारीफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म जगत को एक साथ जोड़ने का सार्थक काम भोजपुरी रिकॉर्ड मशीन पावर स्टार पवन सिंह ने कर दिखाया है. जी हां, आजकल पवन सिंह की चर्चाएं बॉलीवुड से लेकर पंजाब की गलियों में भी होने लगी हैं. अभी हालही में पवन सिंह और म्यूजिक कम्पोजर व प्रोड्यूसर सलीम सुलेमान ने साथ मिलकर एक प्यारी कंपोजेशन तैयार की थी, जिसके बोल हैं 'याद आती नहीं'. जो इस समय यूट्यूब पर 57 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 60 हजार से लाइक हासिल कर चुका है.

इस गाने का एक छोटा सा भाग बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म जगत के एक्टिंग और सिंगिंग के बेताज बादशाह गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया हैं और लिखा 'भाई यू रॉक ऑलवेज @सलीम मर्चेंट सर नाइस कंपोजेशन'. इस बात से अंदाज लगाया जा सकता हैं कि पवन सिंह का रुतबा अब भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बढ़ता जा रहा है. 'याद आती नहीं' यह हिंदी गाना सलीम सुलेमान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और यह सांग ट्रेडिंग म्यूजिक चार्ट में 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी भोजपुरी जगत से अभी तक किसी ने नहीं की है.

सलीम सुलेमान और पवन सिंह इससे पहले गाना 'बबुनी तेरे रंग' को लेकर साथ आये थे, जो खूब वायरल हुआ था. उसके बाद अब एक बार फिर से दोनों की दस्तक ने उनके फैंस के बीच जुनून पैदा कर दिया है. तभी गाना 'याद आती नही' को वे खूब पसंद कर रहे है. यह एक इमोशनल गाना है, जो दिल से कनेक्ट होता है. दोनों पिछले कुछ दिनों से इस हिंदी सॉन्ग ‘याद आती नहीं' को लेकर चर्चा में थे, जिसे लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है. 

Advertisement

इस इमोशनल म्यूजिक वीडियो को सलीम सुलेमान ने तैयार किया है. गाने का म्यूजिक कमाल का है, जो कि श्रद्धा पंडित के लिरिक्स के साथ दिल में दस्तक दे रहा है. वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING: Ludhiana में बहुमंजिला Factory Collapse, एक की मौत, NDRF बचाव कार्य में जुटी | Punjab News