एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गुरु दत्त प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में बने रहते थे. एक्टर ने प्लेबैक सिंगर गीता दत्त के साथ 1953 में दूसरी शादी रचाई थी लेकिन मानो इस रिश्ते को किसी की नजर लग गई. शादी के बाद दोनों के बीच प्यार खत्म होता गया. दोनों के बीच बिगड़ते रिश्ते का खामियाजा उनके आलीशान बंगले को चुकाना पड़ा. पत्नी गीता को लगता था कि यह बंगला उनके लिए शुभ नहीं और शादी के बाद रिश्ते में बढ़ते तनाव के लिए वह पाली हिल्स में स्थित अपने घर को जिम्मेदार ठहराने लगी. पाली हिल वाले घर को गीता अशुभ मानने लगी तो एक दिन मजबूर होकर गुरु दत्त ने अपने सपनों का घर उजाड़ दिया.
तोड़ दिया सपनों का घर
पाली हिल स्थित गुरु दत्त का बंगला उनके सपनों का घर था लेकिन पत्नी के साथ बिगड़ते संबंध के बीच उन्हें वहां नींद नहीं आती थी. गुरु दत्त अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे तो वहीं लता मंगेश्कर और आशा भोंसले जैसे सिंगर्स के आने से गीता दत्ता का करियर एक तरह से खत्म हो गया था. गुरु दत्त की बहन का मानना था कि गीता अपनी असफलताओं और कुंठाओं को ठीक तरह से मैनेज नहीं कर पाई जिस वजह से पति के साथ रिश्ते में दरार आने लगी. गीता को यह बंगला भूतिया और अशुभ लगता था. एक दिन जब गीता अपने कमरे में सो रही थी, तेज आवाज की वजह से नींद खुली तो देखा कि मजदूर घर को तोड़ रहे हैं. उन्होंने गुरु दत्त को फोन कर के फौरन बुलाया तो एक्टर ने बताया कि उन्होंने ही मजदूरों को घर तोड़ कर गिराने के लिए कहा है.
संदिग्ध हालत में मौत
गुरु दत्त ने घर तो तोड़ कर गिरा दिया लेकिन दोनों के शादी शुदा जिंदगी में कोई सुधार नहीं आया. जब दोनों को एहसास हुआ की अब रिश्ते में सुधार लाना मुमकिन नहीं है तो गुरु दत्त और गीता ने अलग-अलग रहने का फैसला किया. गीता दत्त अपने बच्चों के साथ ऑर्क रॉयल अपार्टमेंट में रहने लगी तो वहीं गुरु दत्त अपने परिवार के साथ दिलीप कुमार के बंगले के बगल के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए. कहानी का अंत इससे भी दुखद रहा, महज 39 साल की उम्र में गुरु दत्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आठ साल बाद गीता भी इस दुनिया में नहीं रहीं.
जब गुरुदत्त ने तुड़वा दिया था अपने सपनों का घर, पॉली हिल के आलिशान बंगले से पत्नी गीता को थी समस्या, भूतिया बंगले में आती थी रहस्यमयी...
पाली हिल वाले घर को गीता अशुभ मानने लगी तो एक दिन मजबूर होकर गुरु दत्त ने अपने सपनों का घर उजाड़ दिया.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अंधविश्वास की वजह से टूट गया था गुरु दत्त का घर
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy: शंकराचार्य पर Yogi सरकार दो-फाड़?
Topics mentioned in this article