देशभक्ति के जज्बे से भरपूर गुरमीत चौधरी का गाना ‘तेरी गलियों से’ देख इमोशनल हुए फैंस, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचा व्यूज

इस स्वतंत्रता दिवस को प्यार और देशभक्ति पर आधारित सॉन्ग ‘तेरी गलियों से’ दर्शकों को एक बहादुर जवान और उसकी बैकस्टोरी की एक दिलचस्प कहानी के सफर पर ले जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गुरमीत चौधरी का गाना ‘तेरी गलियों से’ देख इमोशनल हुए फैंस
नई दिल्ली:

इस स्वतंत्रता दिवस को प्यार और देशभक्ति पर आधारित सॉन्ग ‘तेरी गलियों से' दर्शकों को एक बहादुर जवान और उसकी बैकस्टोरी की एक दिलचस्प कहानी के सफर पर ले जाता है. गुरमीत चौधरी और आरुषि निशंक अभिनीत, रश्मि विराग द्वारा लिखित और मीत ब्रदर्स द्वारा रचित यह सॉन्ग, बहादुर सैनिकों के परिवारों और प्रियजनों द्वारा महसूस किए गए दर्द और पीड़ा को दर्शाता है और फिर भी उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए गर्व की एक मजबूत भावना है. गाने के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार कहते हैं, “सॉन्ग ‘तेरी गलियों से' को स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान लॉन्च करना उचित लगा क्योंकि एक प्रेम गीत होने के अलावा यह दर्शकों को एक जवान की कहानी से भी रूबरू कराता है. मीत ब्रोस की मधुर रचना और जुबिन नौटियाल के भावपूर्ण स्वरों के साथ हमें विश्वास है कि ट्रैक जनता को पसंद आएगा.”

मीत ब्रदर्स की जोड़ी कहती है, “ट्रैक में ओल्ड स्कूल म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है. यह सरल और फिर भी बहुत आकर्षक है. इस पर जुबिन नौटियाल और भूषण कुमार के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे.” जुबिन नौटियाल कहते हैं, “मुझे इस ट्रैक को अपनी आवाज देने में बहुत गर्व महसूस हुआ. इसके पीछे एक सुंदर और कठिन कहानी है.”

Advertisement

गुरमीत चौधरी कहते हैं, ”स्क्रीन पर एक जवान की भूमिका निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वे असली हीरो हैं जो देश के लिए सबसे बड़ा बलिदान देते हैं. ‘तेरी गलियों से' का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात थी.”  

Advertisement

अक्षय कुमार ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ बॉक्‍स ऑफिस टकराव और बायकॉट विवाद पर की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए