देशभक्ति के जज्बे से भरपूर गुरमीत चौधरी का गाना ‘तेरी गलियों से’ देख इमोशनल हुए फैंस, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचा व्यूज

इस स्वतंत्रता दिवस को प्यार और देशभक्ति पर आधारित सॉन्ग ‘तेरी गलियों से’ दर्शकों को एक बहादुर जवान और उसकी बैकस्टोरी की एक दिलचस्प कहानी के सफर पर ले जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
गुरमीत चौधरी का गाना ‘तेरी गलियों से’ देख इमोशनल हुए फैंस
नई दिल्ली:

इस स्वतंत्रता दिवस को प्यार और देशभक्ति पर आधारित सॉन्ग ‘तेरी गलियों से' दर्शकों को एक बहादुर जवान और उसकी बैकस्टोरी की एक दिलचस्प कहानी के सफर पर ले जाता है. गुरमीत चौधरी और आरुषि निशंक अभिनीत, रश्मि विराग द्वारा लिखित और मीत ब्रदर्स द्वारा रचित यह सॉन्ग, बहादुर सैनिकों के परिवारों और प्रियजनों द्वारा महसूस किए गए दर्द और पीड़ा को दर्शाता है और फिर भी उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए गर्व की एक मजबूत भावना है. गाने के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार कहते हैं, “सॉन्ग ‘तेरी गलियों से' को स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान लॉन्च करना उचित लगा क्योंकि एक प्रेम गीत होने के अलावा यह दर्शकों को एक जवान की कहानी से भी रूबरू कराता है. मीत ब्रोस की मधुर रचना और जुबिन नौटियाल के भावपूर्ण स्वरों के साथ हमें विश्वास है कि ट्रैक जनता को पसंद आएगा.”

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra: Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की नई साजिश! PAK | Kachehri | Jaish e mohammad