मनीषा कोइराला अपने दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं. मनीषा 90 के दौर की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस भी थीं. Manisha Koirala हालांकि अब फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें एक्टिव देखा जाता है. मनीषा यहां आए दिन अपने फैन्स के लिए अपनी ताजा अपडेट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में मनीषा ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैन्स खुश तो हैं, लेकिन साथ ही उन्हें लेकर चिंतित भी दिखाई दे रहे हैं.
मनीषा कोइराला की लेटेस्ट फोटो देख फैन्स को हुई चिंता
दरअसल, Manisha Koirala ने जो अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, उसमें वे काफी बदली-बदली और पहले से कमजोर नजर आ रही हैं. मनीषा ने काठमांडू, नेपाल में अपने घर से इस फोटो को शेयर किया है. फोटो में एक बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजा हुआ घर नजर आ रहा है, जहां मनीषा बड़े ही शान से बैठी दिख रही हैं. बस फैन्स के लिए चिंता की बात यही है कि इस फोटो में एक्ट्रेस काफी कमजोर लग रही हैं. मनीषा के इस पोस्ट पर हजारों की संख्या में लाइक्स व कमेंट्स आए हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘फूल से चेहरे को क्या हो गया'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अपना ध्यान रखा करो मैम'. कुछ यूजर्स मनीषा को यह कहते हुए भी नजर आए कि वे आज भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं. बता दें, मनीषा कोइराला बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों जैसे दिल से, बॉम्बे, मन, एक छोटी सी लव स्टोरी, संजू, गुप्त, 1942: ए लव स्टोरी, अकेले हम अकेले तुम में काम कर चुकी हैं.
ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया