गुंटूर कारम के प्री-रिलीज इवेंट महेश बाबू को देखने जुटी भीड़, फिर हुई ऐसी भगदड़ घायल हुआ पुलिस ऑफिसर

सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुंटूर कारम को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह इन दिनों फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में फिल्म का प्री-रिलीज कार्यक्रम रखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुंटूर कारम के प्री-रिलीज इवेंट महेश बाबू को देखने जुटी भीड़
नई दिल्ली:

सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुंटूर कारम को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह इन दिनों फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में फिल्म का प्री-रिलीज कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंची और देखते ही देखते लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा है. इतना ही नहीं भीड़ को काबू करने के चक्कर में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है. 

इस घटना से जुड़ा न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में लोगों की भीड़ गुंटूर कारम के प्री-रिलीज कार्यक्रम में बेकाबू होती दिखाई दे रही है. इस कार्यक्रम में भीड़ को काबू करने में ओल्ड गुंटूर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर वेंकट राव लोगों की भगदड़ में घायल हो गए हैं. फिल्म की टीम ने अभी तक सार्वजनिक रूप से इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, महेश ने पुलिस डिपार्टमेंट को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. 

Advertisement

गुंटूर कारम के प्री-रिलीज कार्यक्रम में महेश बाबू के अलावा फिल्म की हीरोइन श्रीलीला भी मौजूद थीं. आपको बता दें कि 200 करोड़ के बजट में बनी महेश बाबू की गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. इसमें श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, ब्रह्मानंदन, रम्या कृष्णन और जगपति बाबू अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी गुंटूर शहर के अंडरवर्ल्ड के राजा गुंटूर करम की कहानी बयां करती है, जिसे शहर में अवैध गतिविधियों को उजागर करने के लिए काम करने वाली एक पत्रकार से प्यार हो जाता है. यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत