नोरा के 'कुसु कुसु' गाने पर 10 साल की गुनगुन मिश्रा ने किया ऐसा डांस वायरल हो गया VIDEO, लोग बोले- टैलेंट हो तो ऐसा !

Gungun Mishra: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे नोरा फतेही के गाने 'कुसु कुसु' पर जमकर थिरकती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gungun Mishra: नोरा के गाने पर 10 साल की बच्ची ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हर वर्ग के दर्शक को अपनी ओर खींचा है. क्या बच्चे क्या बड़ा हर कोई नोरा के डांस मूव्स का दीवाना है. इसी कड़ी में 10 वर्ष की गुनगुन मिश्रा ने बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते 2 के पेपी सांग कुसु कुसु पर थिरकती नजर आई हैं. उनके इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर उनके खुद के गुनगुन मिश्रा चैनल पर देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने नोरा जैसे डांस करके सबको अपना दीवाना बना दिया है. उनके इस वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. गुनगुन मिश्रा के इस डांस वीडियो अलग-अलग चैनल से भी शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो गया है.

जब भी कहीं पर भी गुनगुन को मौका मिलता है, वे अपनी खुशी को डांस के माध्यम से व्यक्त करती हैं. वे नोरा की तरह एक दिन बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती हैं. वे नोरा को अपना आदर्श मानती हैं, इसलिए वे अधिक से अधिक समय नोरा की तरह बेली डांस की प्रैक्टिस करती रहती हैं. उनके इस जबरदस्त डांस देखकर आप भी वाह-वाह कर उठेंगे. इतनी कम उम्र में गुनगुन के डांसिंग टैलेंट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. 

सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के न जाने ही कितने वीडियोज वायरल होते हैं. वहीं नोरा के डांस के भी दीवानों की संख्या कम नहीं है. गुनगुन नोरा की सबसे बड़ी फैन हैं. गुनगुन के डांस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ओह माय गॉड. ये अमेजिंग था'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आपके डांस स्टाइल से मुझे प्यार है'. एक और यूजर लिखते हैं, 'किलर. आपने तो नोरा को भी पीछे छोड़ दिया'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!