"ऐतिहासिक क्षण", 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को मिले ऑस्‍कर अवार्ड पर निर्माता गुनीत मोंगा

तमिल भाषा की 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ दो हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच के अटूट बंधन पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यह एक अविश्वसनीय रूप से ऐतिहासिक क्षण- गुनीत मोंगा
नई दिल्‍ली:

तमिल भाषा की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है. फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड की जीत पर निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरस्कार के साथ तस्वीर साझा की है. कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स' की इस शॉर्ट फिल्म ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट', ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?', ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट' और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट' को मात दी. 

गुनीत मोंगा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह एक अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली और ऐतिहासिक क्षण है. भारत की दो महिलाओं के रूप में हम इस ऐतिहासिक जीत के साथ उस वैश्विक मंच पर खड़े हुए हैं. मुझे इस फिल्म पर, इस पल पर और सिख्या एंटरटेनमेंट में अपनी अद्भुत टीम पर गर्व है, कि भारत के एक स्वतंत्र प्रोडक्शन हाउस ने ऑस्कर जीतने वाली भारतीय प्रोडक्शन की पहली भारतीय फिल्म बनने का इतिहास रचा है. मेरा दिल में इस पल खुशी, प्यार, उत्साह सभी एक साथ दौड़ रहे हैं." 

उन्‍होंने कहा, "मैं कार्तिकी की बहुत आभारी हूं, वह अद्भुत दूरदर्शी हैं. नेटफ्लिक्स ने हमें दुनिया का सबसे बड़ा मंच दिया और हमें समर्थन दिया और हर तरह से हम पर विश्वास किया. आज मैं कह सकती हूं, भारतीय सिनेमा का भविष्य उज्‍ज्‍वल है, भविष्य यहां है और भविष्य वास्तव में महिलाओं का है!"

वहीं, कार्तिकी गोंजाल्विस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी 'मातृभूमि भारत' को समर्पित किया. उन्होंने कहा, "मैं आज यहां हमारे और प्रकृति के बीच के पवित्र बंधन, मूल निवासी समुदाय के लोगों के सम्मान और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति और अंतत: सह-अस्तित्व की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी।"

गोंजाल्विस ने अकादमी पुरस्कार, निर्माता गुनीत मोंगा, उनके परिवार को धन्यवाद दिया और पुरस्कार को अपनी 'मातृभूमि भारत' को समर्पित किया।

वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' दो हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच के अटूट बंधन पर आधारित है. निर्माण कंपनी ‘सिख्या एंटरटेनमेंट' की मोंगा और अचिन जैन भी इसके निर्माता हैं. ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article