जिस वजह से चलती थी रोजी-रोटी उसी वजह से नाम हो रहा था बदनाम, लड़कियां भागती थीं दूर

सीनियर एक्टर ने अर्चना पूरण सिंह के पति परमीत सेठी के साथ बातचीत में बताया कि उनके किरदारों का उनकी पर्सनल लाइफ पर क्या असर पड़ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुलशन ग्रोवर ने बताया रियल लाइफ में उन्हें देख दूर भागती थी लड़कियां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड फिल्मों में अपने विलेन वाले किरदारों के लिए मशहूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के घर उनके व्लॉग के लिए बातचीत और लंच के लिए गए. व्लॉग के दौरान गुलशन ने बताया कि कैसे पर्दे पर उनकी बैडमैन वाली इमेज के कारण महिलाएं उनके करीब आने से डरती थीं. जब परमीत ने गुलशन से पूछा कि क्या लड़कियां उनके ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी के चलते उनसे दूर रहती थीं, तो गुलशन ने सहमति जताते हुए कहा, "जब तक सोशल मीडिया नहीं आया था, तो कोई लड़की पास नहीं आती थी क्योंकि उन्हें लगता था कि जो स्क्रीन पर देखा था, वही इस आदमी की असली पर्सनैलिटी है."

उन्होंने आगे कहा, "और जब सोशल मीडिया आया और जब मैं एक पार्टी में गया, अर्चना को गले लगाया, तो एक और हीरोइन ने इसे देखा और पहले तो उनको लगा कि फिल्म में तो भाग रही थी और यहां गले मिल रही है, ये क्या बकवास है. फिर धीरे-धीरे लोगों को समझ आ गया कि वो बस एक रोल कर रहे हैं.

गुलशन ग्रोवर की आने वाली फिल्म

बॉलीवुड के "बैड मैन" के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर ने भारतीय सिनेमा के सबसे मशहूर खलनायकों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की की हुई है. अपनी इम्प्रेसिव स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार स्टाइल के साथ, ग्रोवर ने बॉलीवुड के खलनायक की इमेज को नया रूप दिया. राम लखन में उनके तेजतर्रार "बैड मैन" का किरदार क्लासिक बन गया. इससे उन्हें यह नाम मिला जो उनके पूरे करियर में उनके साथ रहा. उन्होंने मोहरा, सर, हेराफेरी और डुप्लीकेट जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए.

Advertisement

गुलशन अब डायरेक्टर उमेश शुक्ला की फिल्म हीर एक्सप्रेस में नजर आएंगे. इस फिल्म में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: भाई ने की पिता की हत्या, 8 साल बाद जेल से निकला तो दूसरे भाई ने लिया खौफनाक बदला