Viral Video: गली गर्ल्स के डांस के आगे बड़े-बड़े कोरियोग्राफर भी हैं फेल, नोरा फतेही और नीतू सिंह भी कर चुकी हैं तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल इन लड़कियों के डांस को देख आप हैरान रह जाएंगे. ये झोपड़ी में रहने वाली लड़कियां, जिन्हें रोज भोजन जुटाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करना पड़ता होगा. यह इन लड़कियों का पैशन ही है कि ये डांस में बड़े बड़े डांसर्स को भी फेल कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इन लड़कियों के डांस के आगे फेल हैं बड़े -बड़े डांसर
नई दिल्ली:

Viral Video : टैलेंट कहीं भी हो छुपा हो सकता हैं. कहते हैं, कुछ टैलेंट जन्मजात होता है और बिना किसी प्रशिक्षण के भी व्यक्ति की वह टैलेंट वक्त के साथ निखरती चली जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल इन लड़कियों के डांस को देख कर आप भी यही कहेंगे. ये झोपड़ी में रहने वाली लड़कियां, जिन्हें रोज भोजन जुटाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करना पड़ता होगा और कई बार तो भूखे पेट भी रहना पड़ता होगा. यह इन लड़कियों का पैशन ही है कि ये डांस में बड़े बड़े डांसर्स को भी फेल कर सकती हैं.

गली गर्ल्स नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से काफी सारे डांस वीडियोज शेयर किए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि ये लड़कियां झोपड़ी के आगे डांस कर रही हैं. इन्होंने अपनी प्रोफाइल में लिखा है, डांसर, गली गर्ल्स ग्रुप. डांस ही हमारी दुनिया है. हमें ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें. इनकी यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर इन्होंने कई सारे डांस वीडियोज शेयर किए हैं. ये गर्ल्स हर वीडियो में पूरी एनर्जी के साथ डांस करती दिख रही हैं.

खास बात यह है कि ये लड़कियां अपने डांस के लिए काफी फेमस हो चुकी हैं और डांस इंडिया डांस में भी जा चकी हैं. वहां उनके डांसिंग स्किल को देख कर हर कोई हैरान रह गया. नोरा फतेही, नीतू सिंह जैसी तमाम हस्तियां उनके डांस की सराहना कर चुकी है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी