परिवार के साथ बैठकर ठहाके लगाने को हो जाइए तैयार, हंसते-हंसाते दिलों को जोड़ने आ रहा है 'गुल्लक' का चौथा सीजन

Gullak 4 Release Date: गुल्लक ऐसी वेब सीरीज है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. गुल्लक वेब सीरीज के तीन सीजन अभी तक आ चुके हैं और अब इसके चौथे सीजन को लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. पढ़ें पूरे डिटेल्स...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Gullak 4 Release Date: गुल्लक के चौथे सीजन की तैयारियां शुरू

Gullak 4 Release Date Cast and Everything You Need to Know: ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी वेब सीरीज भी बनी है जो आपको आप होने का एहसास कराती है.  जी हां अगर आपने 1990 के दौर को देखा है तो यकीनन आप पॉपुलर वेब सीरीज 'गुल्लक' से कलेक्शन जरूर महसूस कर पाएंगे. ये उन चुनिंदा वेब सीरीज में से एक है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ ठहाके लगाते हुए न सिर्फ देख पाएंगे बल्कि बीते दौर की यादें ताजा भी कर पाएंगे. इस वेब सीरीज की कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली के इर्द गिर्द घूमती है जिससे सामान्य परिवार रोजाना दो चार होता है. मिश्रा परिवार की ये कहानी बिल्कुल अपनी से लगती है. यही वजह है कि इसने दर्शकों के दिल को छुआ है. तो अगर आपने इस वेब सीरीज का पहला,  दूसरा और तीसरा सीजन देखा है और चौथे का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.  वेब सीरीज का चौथा सीजन जल्दी ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है. 

फिर गुदगुदाने आ रही है वेब सीरीज 'गुल्लक'

दरअसल गुल्लक के मिश्रा परिवार के सबसे छोटे बेटे अमन मिश्रा या उर्फ हर्ष मायर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर इस और इशारा दे रही है की गुल्लक की मिश्रा फैमिली एक बार फिर जल्द आपके घर आने वाली है. इस तस्वीर में गुल्लक वेब सीरीज के सभी मशहूर किरदार नजर आ रहे हैं. तस्वीर गुल्लक 4 के सेट की है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये चार लोग एक साथ... इसका एक ही मतलब हो सकता है. दर्शकों को अब चौथे सीजन के लिए तैयार रहना चाहिए.'

गुल्लक 4 को लेकर फैन्स में बढ़ा एक्साइटमेंट 

सभी के हंसाने और गुदगुदाने वाली वेब सीरीज गुल्लक का फैंस किस कदर इंतजार कर रहे हैं इस बात का अंदाजा हर्ष मायर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर देखने को मिल सकता है. इंस्टाग्राम पर गुल्लक के आने की खबर ने ही लोगों को रोमांचित कर दिया है. ज्यादातर नेटीजंस फोटो पर कमेंट करके गुल्लक 4 के आने के बारे में पूछ रहे हैं. वहीं एक यूजर ने ओवर एक्साइटमेंट दिखाते हुए पूछा, अब आप रिलीज डेट बताओगे या फोटो का खेल लंबा चलेगा. एक और यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये दोनों मम्मी पापा कम भाई बहन ज्यादा लगते हैं. स्माइल के साथ-साथ उनकी नाक भी मिलती है. तो बस कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि जल्द ही आपके घर आ रही है गुल्लक की मिश्रा फैमिली आपको ठहाके लगाने पर मजबूर करने के लिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sirohi में जहरीले पदार्थ खाने से 15 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, जांच जारी| Monkey News