आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में केंद्र सरकार से अहम अपील की थी कि हमारी करेंसी पर जो गांधी जी की तस्वीर है, वह वहीं रहनी चाहिए लेकिन उसके साथ-साथ करेंसी पर दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए. उनकी पीएम से इस अपील के बाद से इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. यही नहीं, उनकी पार्टी से जुड़े लोग ही इस परोक्ष रूप से रिएक्शन दे रहे हैं. विशाल ददलानी के ट्वीट के बाद अब आप की टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं गुल पनाग ने भी ट्वीट किया है. हालांकि उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी बात रखी है. इसके साथ ही उन्होंने धर्म के खेल को लेकर भी अपनी बात कही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने करेंसी नोटों पर अपने ट्वीट में लिखा है, 'चाहे वह साध्य हो या अपने आप में अंत- धर्म को हर चीज में लाना, यह एक ऐसा खेल है जिसे अब हर कोई खेलेगा, सिर्फ नेता ही नहीं! जो असहमत हैं, वे संविधान की दुहाई दे सकते हैं, लेकिन कोई फायदे नहीं होने वाला.' इस तरह गुल पनाग ने अपनी बात को मुखरता के साथ रखा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'सरकार और केंद्र से अपील करते हुए दिल्ली सीएम ने ये भी कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा. लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है और गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं, इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोटों पर लगनी चाहिए. हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं, उन पर यह शुरुआत की जा सकती है.'
Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताज