रिलीज के दो महीने बाद फिर रिलीज होगी ये फिल्म, अब इस भाषा में देख सकेंगे दर्शक

गुजराती फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स को इतना इंप्रेस किया है कि मेकर्स अब इस फिल्म को हिंदी में रिलीज किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कासूम्बो अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है
नई दिल्ली:

भारत के नामी प्रोडक्शन हाउस में से एक पेन स्टूडियोज की रिव्यूअर्स का दिल जीतने वाली गुजराती ब्लॉकबस्टर "कसूम्बो" हिंदी में रिलीज होने वाली है. गुजरात में अपनी जबरदस्त सफलता के बाद यह फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होकर देश भर के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. दूरदर्शी फिल्म मेकर श्री विजयगिरी बावा के डायरेक्शन में बनी "कसूम्बो" एक ऐतिहासिक महाकाव्य है जो दर्शकों को 13वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में ले जाता है जो अलाउद्दीन खिलजी की अथक महत्वाकांक्षा का समय था. भारतवर्ष में विजय की लालसा से प्रेरित होकर खिलजी के अत्याचार ने प्रतिरोध और वीरता की एक ऐसी कहानी को जन्म दिया जो युगों-युगों तक गूंजती रहेगी.

"कसूम्बो" के केंद्र में दादू बारोट और उनके 51 ग्रामीणों के समूह की प्रेरक सच्ची कहानी है जो मंदिरों को बचाने और सनातन संस्कृति की महिमा को बनाए रखने के लिए खिलजी सेना की दुर्जेय ताकत के खिलाफ साहसपूर्वक खड़े हुए थे. डॉ. जयंतीलाल गाडा (पेन स्टूडियोज) ने इस कहानी को व्यापक दर्शकों तक लाने के बारे में अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कमेंट किया कि, "हम भारत भर के दर्शकों के लिए ‘कसूम्बो' पेश करते हुए रोमांचित हैं. यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं है. यह हमारे पूर्वजों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि है. जिनकी कहानियां आज भी हमें प्रेरित करती हैं."

विजयगिरी बावा ने फिल्म की यात्रा पर अपने विचार रखते हुए कहा, "'कसूम्बो' के साथ हमारा मकसद गुजरात के बहादुर सनातनी योद्धाओं की विरासत और उत्पीड़न के खिलाफ उनके ऐतिहासिक रुख का सम्मान करना था. मैं इस दृष्टिकोण को जीवन में लाने में उनके अटूट समर्थन के लिए पेन स्टूडियोज़ का आभारी हूं. भारत में रिलीज के लिए सबसे बड़ा नेटवर्क पेन मरुधर, फिल्म को अखिल भारतीय रिलीज के रूप में वितरित करेगा.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 में Vote Counting से पहले Sambhaji Nagar में झड़प | Maharashtra | Mumbai