किसी का सबसे बड़ा पोस्टर तो किसी के पास सबसे ज्यादा अवार्ड्स, आजीबोगारीब वजहों से गिनीज बुक में दर्ज है ऐसे-ऐसे रिकार्ड

कुछ भारतीय कलाकार और फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं. ऐसे ही कुछ अनोखे रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इन फिल्मों और कलाकारों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का इतिहास सौ साल पुराना है और इन सालों में बनी फिल्मों ने किसी न किसी मायने में खुद को अलग और खास साबित किया है. वहीं कुछ कलाकार भी ऐसे हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में भी दर्ज हैं. आज हम उन्हें कलाकारों और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यकीनन इनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

समीर अंजान

15 दिसंबर, 2015 तक 3,524 अलग-अलग गीतों की रचना करने वाले समीर को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा अब तक के सबसे शानदार बॉलीवुड गीतकार के रूप में मान्यता दी गई है.

कुमार शानू

कुमार सानू के नाम एक दिन में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड उन्होंने 1993 में बनाया था जब उन्होंने एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड किए थे.

बाहुबली: द बिगिनिंग

एसएस राजामौली की बाहुबली: द बिगिनिंग को 50,000 वर्ग फुट से अधिक का सबसे बड़ा पोस्टर बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है.

आशा भोंसले

आशा भोंसले ने संगीत इतिहास में सर्वाधिक रिकॉर्डेड कलाकार का रिकार्ड बनाया है. उन्होंने 1947 के बाद से 20 से अधिक भारतीय भाषाओं में 11000 सोलो, डुएट और कोरस गाने रिकॉर्ड किए हैं,

जगदीश राज

जगदीश राज के पास 'सबसे टाइपकास्ट अभिनेता' होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई.

Advertisement

कहो ना...प्यार है

एक फिल्म के लिए सबसे अधिक पुरस्कार जीतने के लिए फिल्म कहो ना... प्यार है को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिया गया. कहो ना...प्यार है ने कुल 92 अवार्ड जीते.

यादें (1964 फ़िल्म)

यादें का निर्देशन और निर्माण सुनील दत्त ने किया था और इसमें उन्होंने अभिनय भी किया था. फिल्म में एकमात्र अन्य कलाकार नरगिस दत्त हैं. इस फिल्म को सबसे कम एक्टर की श्रेणी में रिकॉर्ड मिला.

Advertisement

अशोक कुमार

अशोक कुमार के पास प्रमुख भूमिकाओं में सबसे लंबे बॉलीवुड करियर का रिकॉर्ड है. उन्होंने 63 सालों तक काम किया.

ललिता पवार

ललिता पवार ने 70 साल तक लगातार एक्टिंग की, उन्होंने 12 साल की उम्र में अपनी शुरुआत की और 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उनकी नाम सबसे लंबे समय तक काम करने वाली अभिनेत्री का रिकॉर्ड है.

लव एंड गॉड (कैस और लैला)

1986 में रिलीज़ हुई लव एंड गॉड (कैस और लैला) को पूरा होने में 20 साल से अधिक का समय लगा था. इस फिल्म के पास सबसे लंबे चले प्रोडक्शन का रिकॉर्ड है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video