Jaideep Ahlawat: फ्लावर्स के साथ स्टाइल में फोटो खिंचवा रहा ये लड़का अब बन चुका है फायर, बॉलीवुड ही नहीं OTT पर भी चलता है सिक्का

इस फोटो में फूलों के साथ नजर आ रहा ये लड़का आज ओटीटी और बॉलीवुड का बड़ा एक्टर बन चुका है. इसकी एक्टिंग में ऐसी फायर है कि किरदार में गहरे तक उतर जाता है. पहचाना क्या?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaideep Ahlawat: फोटो में नजर आ रहा ये लड़का आज ओटीटी और बॉलीवुड का है बड़ा एक्टर, पहचाना क्या
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़ी चीजें फैंस ढूंढते रहते हैं. फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स की बचपन की फोटोज जैसे ही मिलती है तो वो खुश हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे एक्टर की बचपन की फोटो वायरल हो रही है जो ओटीटी के सुपरस्टार बन चुके हैं. यही नहीं, बॉलीवुड में भी उनकी फिल्मों का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जाता है. वह अपनी इंटेंस एक्टिंग और किरदारों में आसानी से उतर जाने के लिए पहचाने जाते हैं. बेशक यह लड़का बचपन में फूलों के साथ फोटो खिंचवाता नजर आ रहा है, लेकिन यह एक्टिंग की दुनिया का फायर बन चुका है.

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का आज का हाथीराम चौधरी है जो अब एक्टिंग के जौहर दिखा रहा है. यह लड़का है जाना-माना एक्टर जयदीप अहलावत. जयदीप अहलावत प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक से हर जगह छाए हुए हैं. इस सीरीज का हाल ही में दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है जिसे भी बहुत पसंद किया जा रहा है. फोटो में जयदीप ने ग्रे कलर की शर्ट और पैंट पहनी हुई है. इस फोटो में उनका पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

जयदीप पाताल लोक के बाद से ओटीटी स्टार बने हुए हैं. उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं. पाताल लोक के बाद जाने-जान फिल्म में भी जयदीप ने अपनी कमाल की एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. अब वो जल्द ही फैमिली मैन 3 में भी नजर आने वाले हैं. मनोज बाजपेयी और जयदीप को एक साथ देखना डबल मजे से कम नहीं होगा.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो जयदीप जल्द ही ज्वैल थीफ फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनका विलेन का किरदार इंप्रेस करने वाला है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने कई प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की है. जिसमें से एक ज्वैल थीफ भी है. इसमें वह सैफ अली खान की नींद हराम करते दिखेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pamban Vertical Lift Rail Sea Bridge: मछुआरों के लिए कितना फायदेमंद ये ब्रिज? | Rameswaram