सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़ी चीजें फैंस ढूंढते रहते हैं. फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स की बचपन की फोटोज जैसे ही मिलती है तो वो खुश हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे एक्टर की बचपन की फोटो वायरल हो रही है जो ओटीटी के सुपरस्टार बन चुके हैं. यही नहीं, बॉलीवुड में भी उनकी फिल्मों का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जाता है. वह अपनी इंटेंस एक्टिंग और किरदारों में आसानी से उतर जाने के लिए पहचाने जाते हैं. बेशक यह लड़का बचपन में फूलों के साथ फोटो खिंचवाता नजर आ रहा है, लेकिन यह एक्टिंग की दुनिया का फायर बन चुका है.
फोटो में नजर आ रहा ये लड़का आज का हाथीराम चौधरी है जो अब एक्टिंग के जौहर दिखा रहा है. यह लड़का है जाना-माना एक्टर जयदीप अहलावत. जयदीप अहलावत प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक से हर जगह छाए हुए हैं. इस सीरीज का हाल ही में दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है जिसे भी बहुत पसंद किया जा रहा है. फोटो में जयदीप ने ग्रे कलर की शर्ट और पैंट पहनी हुई है. इस फोटो में उनका पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.
जयदीप पाताल लोक के बाद से ओटीटी स्टार बने हुए हैं. उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं. पाताल लोक के बाद जाने-जान फिल्म में भी जयदीप ने अपनी कमाल की एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. अब वो जल्द ही फैमिली मैन 3 में भी नजर आने वाले हैं. मनोज बाजपेयी और जयदीप को एक साथ देखना डबल मजे से कम नहीं होगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जयदीप जल्द ही ज्वैल थीफ फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनका विलेन का किरदार इंप्रेस करने वाला है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने कई प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की है. जिसमें से एक ज्वैल थीफ भी है. इसमें वह सैफ अली खान की नींद हराम करते दिखेंगे.