इस मिस इंडिया की नीली आंखों में खो गए थे राज कपूर और ऋषि कपूर, अर्जुन अवॉर्डी से की शादी,संजय दत्त को राजनीति में किया रिप्लेस, पहचाना?

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें सिने लवर्स उनके नाम से कम और काम से ज्यादा जानते हैं. इनमें ना सिर्फ एक्टर्स बल्कि कई एक्ट्रेस भी शामिल हैं. उन्होंने कम ही फिल्मों में काम किया, लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋतिक अभिताभ के साथ शेयर किया स्क्रीन
नई दिल्ली:

Guess This Actress: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें सिने लवर्स उनके नाम से कम और काम से ज्यादा जानते हैं. इनमें ना सिर्फ एक्टर्स बल्कि कई एक्ट्रेस भी शामिल हैं, जो फिल्मों में मां-बहन के रोल कर दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. अब इस तस्वीर में दिख रही हसीना ने इंडिया की तरफ से ब्यूटी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया था और विनर भी रहीं. बाद में इन्होंने फिल्मों में भी काम किया.  इस एक्ट्रेस को एक बार में पहचानना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है.

मिस इंडिया का जीत चुकीं है खिताब

साल 1998 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे स्टारर फिल्म मेजर साब में इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की पत्नी डॉ. प्रिया राणा का रोल प्ले किया था. वहीं, ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म गुजारिश में एक्ट्रेस ने एक्टर की मां का किरदार निभाया था.  एक सुपरहिट फिल्म में वह अमिताभ बच्चन की पत्नी और ऋतिक रोशन की मां का रोल प्ले कर चुकी हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कोलकाता में पैदा हुईं एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी की, जो आज 68 साल की हैं. नफीसा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनेत्री और एक्टिविस्ट भी हैं. नफीसा फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी हैं और मिस इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. 

बता दें कि उनकी फोटो मैग्जीन में देख कर ऋषि कपूर ने राज कपूर को दिखाया. दोनों उनकी खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए और अपनी फिल्म में रोल ऑफर कर दिया. लेकिन तब वह सिर्फ 16 साल की थीं, ऐसे में उन्होंने राज कपूर का ऑफर रिजेक्ट कर दिया. 

एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर

नफीसा अली ने साल 1979 में फिल्म जुनून से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह साल 1993 में क्षत्रिय, आतंक (1996), मेजर साब (1998), बेवफा (2005), बिग बी (2007), लाइन इन ए मेट्रो (2008), गुजारिश (2010), लाहौर (2010), यमला पगला दिवाना (2011), साहेब बीबी और गैंगस्टर (2018) और पिछली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ऊंचाई (2022) में नजर आई थीं. नफीसा अली सोढ़ी आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. इसी के साथ नफीसा इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और अपनी फैमिली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Turkman Gate Masjid Bulldozer Action: Delhi में 'हिंसा' योग, सोचा-समझा प्रयोग?