काले चश्मे में स्कार्फ लपेटी हुई ये सुपरस्टार आज हैं करोड़ों-अरबों की मालकिन, शान-ओ-शौकत देख चौंधिया जाती है बड़े बड़ों की आंखें

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं. जिन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. फैन्स तो उनके अंदाज और अभिनय के आज भी दीवाने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
काले चश्मे में स्कार्फ लपेटी हुई ये सुपरस्टार को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं. जिन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. फैन्स तो उनके अंदाज और अभिनय के आज भी दीवाने हैं. इतना ही नहीं वे अपने पसंदीदा सितारों के लेटेस्ट और पुरानी तस्वीरें देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर पॉपुलर एक्ट्रेस की एक थ्रोबैक तस्वीर सामने आई है. जो फैन्स द्वारा खूब पसंद भी की जा रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस का बेहद ही स्टाइलिश लुक देखने मिल रहा है. तो क्या आप बता सकते हैं कि ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस आखिर है कौन ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह थ्रोबैक तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की है. बता दें कि शर्मिला टैगोर का नाम अपने समय में टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रहता था. वहीं आज भी उनके फैन्स उनकी फिल्म देख उनकी तारीफ करते थकते नहीं हैं. शर्मिला टैगोर जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. वे उतनी ही स्टाइलिश भी थीं. लोग उनके स्टाइल को फॉलो करना पसंद करते थे.वे आज भी अपने फैशन और अंदाज से लोगों को इंस्पायर करती हैं. 

Advertisement

\

काम की बात करें तो शर्मिला टैगोर ने साल 1959 से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. उन्होंने साल 1959 से फिल्म 'अपुर संसार' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वे 'देवी', 'वक्त', 'ये रात फिर ना आएगी', 'अनुपमा', 'अराधना', 'सफर', 'छोटी बहू', 'अमर प्रेम', 'पाप और पुण्य', 'मन', 'धड़कन', 'शुभ मुहूर्त', 'विरुद्ध', 'एकलव्य' आदी बड़ी और हिट फिल्मों में वे काम कर चुकी हैं. 

Advertisement


Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया