सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को होती है. ऐसे में ज्यादातर युवा स्टाफ सिलेक्शन ऑफ कमीशन (SSC) की परीक्षा में इस उम्मीद के साथ शामिल होते हैं, कि एक न एक दिन उनकी सरकारी नौकरी जरूर लगेगी और फिर जिंदगी सेट हो जाएगी. बता दें, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुछ लोग नौकरी लगने की खुशी में नाच - गा रहे हैं. शेयर किए गए इस वीडियो में देख सकते हैं, कुछ लोग खाकी वर्दी में एक बस में कई इंस्पेक्टर ट्रैवल कर रहे हैं, जिसमें बस की पीछे वाली सीट पर बैठा एक इंस्पेक्टर नाच-गा रहा है, जिसका आनंद बस में बैठे सभी इंस्पेक्टर उठा रहे हैं.
इंस्पेक्टर साल 2000 में आई एक्टर गोविंदा की फेमस फिल्म 'नीचे फूलों की दुकान और ऊपर गोरी का मकान' गाने पर नाच रहे हैं. उनका नाच इतना शानदार है कि आस- पास के सभी इंस्पेक्टर अपनी सीट पर बैठे- बैठे थिरक रहे हैं.
इंस्पेक्टर जी का डांस
दरअसल वीडियो में जितने भी आपको इंस्पेक्टर दिख रहे हैं, वे सभी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) इंस्पेक्टर हैं, जो इस समय ट्रेनिंग कर रहे हैं. बता दें, इस वीडियो को inspector_sunil123 की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, कि 'अभी कुछ साल मेहनत कर लोग, मौज मस्ती तो जॉब के बाद हो जाएगी'. देखने से लग रहा है ये वीडियो उन युवाओं को मोटिवेट करने के लिए क्या गया है, जो वर्तमान में सरकारी नौकरी के लिए किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं.
शेयर किया गया वीडियो अब तक 27,909 ज्यादा लोगों की ओर से पसंद किया जा चुका है. यही नहीं लोगों ने वीडियो को देखकर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गजब सर, दिल खुश हो गया है ये वीडियो देखकर', एक अन्य यूजर ने लिखा, ' बहुत मूड ऑफ हो रहा था, फिर ये वीडियो सामने आ गई, अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं'. वहीं एक ने लिखा,'आपने तो गोविंदा को भी फेल कर दिया'.