लड़कियों ने 71 साल पुराने गाने पर डांस से लगाया ऐसा तड़का, देखने वाले बोले - डांस शो में जाओ

सड़क पर डांस करते हुए बनाया गया ये वीडियो प्रोडक्शन लेवल पर आपको भले ही कमजोर दिखा हो लेकिन डांस के मामले में ये कई परफॉर्मर्स को टक्कर देती नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़कियों ने अपने डांस से जीता दिल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आपको एंटरटेनमेंट (Entertainment) के नाम पर एक से बढ़कर एक नगीने देखने को मिलते हैं. कई बार तो ऐसे टैलेंट सामने आते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया इस मामले में भी काफी खास साबित हुआ है क्योंकि आपको टीवी पर मौका मिले ना मिले लेकिन इंटरनेट पर आप मुफ्त में वीडियो अपलोड कर पॉपुलैरिटी हासिल करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं. फिलहाल हम इतनी भूमिका इसलिए बांध रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों के डांस ग्रुप का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में 6 लड़कियों को एक सिंक में डांस करते देखेंगे. ये लड़कियां 'कभी आर कभी पार' (Kabhi Aar Kabhi Paar Song) के रीमिक्स वर्जन पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. सड़क पर डांस करते हुए बनाया गया ये वीडियो प्रोडक्शन लेवल पर आपको भले ही कमजोर दिखा हो लेकिन डांस के मामले में ये कई परफॉर्मर्स को टक्कर देती नजर आती हैं. खासतौर पर सबसे आगे खड़ी छोटी बच्ची. बच्ची ने तो डांस स्टेप्स के साथ-साथ एक्सप्रेशन भी ऐसे पकड़े कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement

71 साल पुराना है गाना

ये लड़कियां जिस गाने के रीमिक्स पर डांस कर रही हैं वो असल में साल 1954 में आई फिल्म आर पार का गाना है. इस फिल्म में गुरुदत्त लीड रोल में थे. वहीं गाने की बात करें तो इसे शमशाद बेगम ने गाया था. इसे वीनस के यूट्यूब पेज पर एक साल पहले शेयर किया गया था और इसे अब तक 4.2 मिलियन लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP News: खेत में काम करने गए किसान को दिखा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, मचा हड़कंप | Crocodile Attack News