बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट के रोल में इमरान हाशमी, ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का टीजर ने फैंस को किया हैरान, बोले- माइंड ब्लोइंग 

Ground Zero teaser: इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर आ गया है, जिसमें वह बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ground Zero teaser: इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का आया टीजर
नई दिल्ली:

इमरान हाशमी ने हाल ही में आवारापन के दोबारा रिलीज होने की जानकारी फैंस को दी थी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए थे. लेकिन इसके अलावा उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के दो जबरदस्त पोस्टर्स भी शेयर किए, जो कि'ग्राउंड ज़ीरो' के थे. इस फिल्म के पोस्टर ने जहां एक्साइटमेंट को दोगुना किया तो वहीं अब निर्माताओं ने धड़कन तेज़ कर देने वाला टीजर भी रिलीज़ कर दिया है! सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड इस फिल्म में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है, जिसने इतिहास का पूरा रुख बदल दिया. इस मिशन की कमान संभाल रहे हैं इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं.

'सिकंदर' से जुड़ा ये टीजर बिना वक्त गंवाए दर्शकों को एक खुफिया युद्ध, लगातार बढ़ते खतरे और एक अनजान दुश्मन की दुनिया में ले जाता है. इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में जबरदस्त दिख रहे हैं, जो दो साल तक चले इस मिशन का नेतृत्व करते हैं. ये ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए इतना अहम था कि इसे बीएसएफ के पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जाता है. धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त रणनीति और 2001 के कश्मीर संघर्ष की झलक के साथ, 'ग्राउंड ज़ीरो' एक ऐसा सिनेमैटिक अनुभव देने वाला है, जो दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देगा.

ये टीजर सिर्फ एक्साइटमेंट नहीं बढ़ाता, बल्कि हिम्मत, हौसले और कुर्बानी की एक अनदेखी कहानी की झलक भी देता है, एक ऐसा मिशन जो सालों तक पर्दे के पीछे छुपा रहा. 'लक्ष्य' बनाने वाले प्रोड्यूसर्स की इस हाई-स्टेक्स थ्रिलर में ऐसा दम है कि ये सिनेमाघरों में धमाका करने वाली है. 

Advertisement

एक्सेल एंटरटेनमेंट पेश करता है एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. तेजस देवस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बगाती, टेलिस्मैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय. 'ग्राउंड ज़ीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है!

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक