Ground Zero Box Office Collection: बॉलीवुड फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र, 50 करोड़ की फिल्म के खाते में तीन दिन में आया केवल इतना

Ground Zero Box Office Collection: तेजस देओस्कर के डायरेक्शन में बनी ग्राउंड जीरो एक सच्ची घटना पर आधारित है जो 2003 के आतंकवाद विरोधी अभियान की कहानी है, जिसके कारण 2001 में संसद और अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड गाजी बाबा का खात्मा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ground Zero Box Office Collection
नई दिल्ली:

इमरान हाशमी की लेटेस्ट रिलीज ग्राउंड जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती वीकएंड में करीब 5.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट में इसी तरह के दावे किए गए हैं. शुक्रवार (25 अप्रैल) को फिल्म की शुरुआत मामूली रही, जिसने 1.15 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को टिकट विंडो पर फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखी गई, जिसने लगभग 1.9 करोड़ रुपये कमाए. रविवार (27 अप्रैल) के कारोबार में और सुधार हुआ, शुरुआती अंदाजे के हिसाब से फिल्म ने करीब 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की.

तीन दिनों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के बावजूद ग्राउंड जीरो की कुल परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा. इसने अपने पहले वीकएंड को एक ठीकठाक नोट पर खत्म किया. अब फिल्म को आने वाले वीक के दिनों में अपनी स्पीड बनाए रखने के लिए एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

बॉक्स ऑफिस की प्रेडिक्शन के हिसाब से फिल्म को कोविड के बाद के दौर में हाशमी की सबसे कमजोर शुरुआत में से एक माना जा रहा था, जो सिर्फ 50 लाख रुपये के साथ शुरुआत करने वाली चेहरे के बाद दूसरे नंबर पर थे. फिल्म ने पहले हफ्ते में 2.05 करोड़ रुपए की कमाई की.

तेजस देओस्कर के डायरेक्शन में बनी ग्राउंड जीरो एक सच्ची घटना पर आधारित है जो 2003 के आतंकवाद विरोधी अभियान की कहानी है, जिसके कारण 2001 में संसद और अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड गाजी बाबा का खात्मा हुआ था. इमरान ने बीएसएफ कमांडेंट दुबे की भूमिका निभाई है, जिसे अब तक का उनका सबसे बेहतरीन और कंट्रोल्ड एक्टिंग बताया जा रहा है.

कम चर्चा और मिक्स रिव्यू के बीच शुरू हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की केसरी 2 और सनी देओल की जाट जैसी पिछली रिलीज से कड़ी टक्कर मिली. यह देखना बाकी है कि ग्राउंड जीरो आने वाले दिनों में पॉजिटिव प्रमोशन के साथ स्पीड पकड़ पाती है या जल्दी ही फीकी पड़ जाती है. गुरुवार (30 अप्रैल) को फिल्म का मुकाबला मार्वल सुपरहीरो फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' से होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR BREAKING: Supreme Court का बिहार SIR पर बड़ा आदेश, कही ये बात | Bihar Elections 2025