दूल्हे के दोस्त ने घोड़े की गर्दन पर बैठ कर किया ऐसा नागिन डांस, फैंस बोले- ऐसा बंदर डांस पहले कभी नहीं देखा 

हर शादी में नागिन डांस शादी की खास आकर्षण होता है. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे का दोस्त इस कदर जोश में आ गया कि घोड़े की गर्दन पर बैठ कर उछल उछल कर नागिन डांस करने लगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दूल्हे के दोस्त ने किया नागिन डांस
नई दिल्ली:

शादी-ब्याह की खास हिस्सा होता है डांस. दूल्हा -दूल्हन के परिवार दोस्त एक से बढ़कर एक शानदार डांस इस मौके पर करते हैं. कई बार महीनों शादी में किए जाने वाले डांस की प्रैक्टिस की जाती है. हालांकि हर शादी में नागिन डांस शादी की खास आकर्षण होता है. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे का दोस्त इस कदर जोश में आ गया कि घोड़े की गर्दन पर बैठ कर उछल उछल कर डांस करने लगा. 

 इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का हंस हंस कर बुरा हाल है. एक यूजर ने लिखा है, घोड़ा भी सोच रहा होगा, ये क्या कर रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, पहली बार घोड़े पर सांप बैठा देखा है. वहीं एक और फैन ने लिखा है, इसे नागिन डांस नहीं, बंदर डांस कहिए. वीडियो में दिख रहा है कि इस लड़के डांस स्टेप्स को देख कर दूल्हा भी डर गया है. कब उछल कर आए और गिरा दे. 

वीडियो में देख सकते हैं कि बारात जा रही है और दूल्हा घोड़े पर बैठा है. बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. बाराती खूब मस्ती में डांस कर रहे हैं. तभी दूल्हे के इस दोस्त की एंट्री होती है और वह उछल कर घोड़े की गर्दन पर बैठ कर डांस करने लगता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, उदयगिरी अपार्टमेंट में STF की बड़ी छापेमारी