Viral Video: दूल्हे ने दुल्हन की थाली से चुराया पापड़ तो दुल्हन ने यूं लिया बदला

Viral Video: शादी के मौके पर अगर दूल्हा, दुल्हन की थाली से पापड़ चुरा ले तो क्या कहेंगे, लेकिन दुल्हन बदला लेने से पीछे कहां रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दूल्हे की चोरी का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी जिंदगी का सबसे अहम मौका होता है, दूल्हा-दुल्हन इस मौके को भरपूर तरीके से जी लेना चाहते हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए कई तरह के आयोजन होते हैं. कई तरह का हंसी-मजाक होता है. लेकिन शादी के इस मौके पर अगर दूल्हा दुल्हन का कुछ खास सामान चुरा ले तो क्या कहेंगे. जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले खूब वायरल हुआ था. यह शादी का वीडियो है और इसमें दूल्हा और दुल्हन मजे से खाना खाते नजर आ रहे हैं. दुल्हन का ध्यान दूसरी तरफ होता है. लेकिन तभी दूल्हा एकदम से उसकी थाली से पापड़ चुरा लेता है और मजे से खाने लगता है.

जैसे ही इस बात का एहसास दुल्हन को होता है तो वह भी पीछे नहीं रहती है. वह भी दूल्हे की थाली से पापड़ निकाल लेती है और अपना बदला पूरा करती है. इस तरह यह मजेदार वीडियो खूब देखा गया था. यह साउथ इंडियन शादी का वीडियो है. इस वीडियो को अभी तक लगभग 22 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन का यह क्यूट अंदाज खूब पसंद किया जाता है. इसमें कोई शक नहीं कि यह दूल्हा दुल्हन इस वीडियो को हमेशा याद रखेंगे. 

Advertisement

इसे भी देखें : शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

Featured Video Of The Day
Congress अधिवेशन के दौरान P Chidambaram की अचानक बिगड़ी तबीयत के पीछे क्या वजह ?