VIDEO: दुल्हन के सामने हाथों के बल खड़ा हो गया दूल्हा, फैंस बोले- अब शादियां बड़ी मुश्किल होती जा रही हैं

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी प्री वेडिंग शूट पर दूल्हा- दुल्हन ने काफी कुछ अलग किया है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में दूल्हा 'शीर्षासन' करता दिख रहा है. वहीं दुल्हन ‘भरतनाट्यम’ करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फोटोशूट के लिए दुल्हन के सामने कुछ यूं नजर आया दूल्हा
नई दिल्ली:

भारतीय शादियों में काफी कुछ देखने को मिलता है. खास कर इन दिनों शादियों में काफी प्लानिंग की जाती है. शादी के हर एक पल को बेहद खास बनाने के लिए प्लानिंग की जाती है. दूल्हा- दुल्हन अपनी शादी के हर पल को जी भर कर एंजॉय करते हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर, प्री-वेडिंग शूट और दुल्हन की एंट्री को लोग बेहद खास बनाना चाहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा- दुल्हन ने अपनी शादी पर काफी कुछ अलग किया है. 

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी प्री वेडिंग शूट पर दूल्हा- दुल्हन ने काफी कुछ अलग किया है. जी हां यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में दूल्हा 'शीर्षासन' करता दिख रहा है. वहीं दुल्हन ‘भरतनाट्यम' करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है प्री वेडिंग शूट अब मुश्किल होता जा रहा है. अच्छा हुआ हम पहले ही निबट गए. अभी तक इस वीडियो को 5 लाख 45 हजार से अधिक व्यूज और 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है दूल्हा- दुल्हन दोनों पारंपरिक वेशभूषा है और पैर ऊपर किए हुए पोज देते नजर आ रहे हैं.  
 

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे