उदित नारायण का गाना गाकर दूल्हे ने दुल्हन को किया इंप्रेस, आवाज सुन लोग बोले- 'लगता है भाई जागरण में...

शादी की स्टेज पर दुल्हे ने दुल्हन का हाथ पकड़ बड़े ही सुर में रोमांटिक गाना गाया. अब वायरल वीडियो पर लोग दूल्हे की खिंचाई कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हे ने दुल्हन का हाथ पकड़ लगाए सुर
नई दिल्ली:

Wedding Couple Viral Video: शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर शादी से अजीबो-गरीब और फनी वीडियो की भरमार हो रही है. कभी बारात से, तो कभी दूल्हा-दुल्हन की स्टेज से मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब मनोरंजन कर रहे हैं. अब शादी के इस सीजन से एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो दूल्हा और दुल्हन की स्टेज से आया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ स्टेज पर ही रोमांटिक गीत सुना रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर अब यह दूल्हा खूब ट्रोल हो रहा है.

शादी से दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल (Wedding Couple Viral Video)

वीडियो में दूल्हा स्टेज पर खड़ा हाथ में माइक लिए बडे़ ही सुरीले अंदाज में गा रहा है, 'जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे, वो खुशी बन गए हो तुम'. इसके बाद दूल्हा बताता है कि उसे शादी की सुबह ही पता चला है कि उसकी पत्नी की जॉब लग गई है. इसके बाद माहौल तालियों से गूंज उठता है. शादी की स्टेज से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक पौने दो लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो में दूल्हे को ट्रोल कर मजेदार कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं. आइए पढ़ते हैं दूल्हे और दुल्हन पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

दूल्हा हो गया ट्रोल (Wedding Viral Video)

शादी की स्टेज से आए इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है भाई जागरण में काम करता है'.  दूल्हे का मजाक बनाते हुए एक और यूजर लिखता है, 'लड़का आर्केस्ट्रा में स्टेज शो करता है'.  एक और यूजर ने लिखा है, 'बेटा आज गा ले जितना गाना है, फिर मौका नहीं मिलेगा'. एक और लिखता है, 'एक साल बाद यही लड़का अपनी पत्नी से कहेगा तुम्हीं ने मेरी जिंदगी खराब की है'. एक ने लिखा है, 'क्या यह बैंड वाले की शादी हो रही है'. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दूल्हा-दुल्हन पर प्यार लुटा रहे हैं. कईयों ने दूल्हे की सुरीली आवाज पर रेड हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: पांच सौ साल की तपस्या का फल है यह दीपोत्सव- CM Yogi | Diwali 2025
Topics mentioned in this article