जब दुल्हन की जगह बैठ गए दूल्हे के दोस्त, गुस्से से आग बबूला हो गई दुल्हनिया, दूल्हे की आई शामत

जब दुल्हन और दोस्तों के बीच है पूरा माजरा चल रहा होता है उस वक्त दूल्हे के एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. दूल्हे को देखकर ऐसा ही लग रहा है मानो हो मन ही मन यही सोच रहा है कि दोस्तों की इस मस्ती में मेरी तो बैंड बज गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी में धूम-धड़ाके का माहौल हो. सबसे ज्यादा रंग जमाते हैं दूल्हे के दोस्त. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें शादी में दोस्तों की शरारतें लोगों के लिए मुस्कुराहट की वजह बनती हैं. कई बार यह मौके तो एकदम फिल्मी हो जाते हैं. वैसे तो दोस्त सिर्फ मनोरंजन के इरादे से मस्ती मजाक करते हैं लेकिन कई बार जब मजाक हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो बवाल मच जाता है. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों  सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोस्तों की शरारत ओने दूल्हे के लिए अच्छी खासी मुश्किल खड़ी कर दी है. 

शादी में जब तक मस्ती मजाक का रंग न जमे शादी फीकी लगती है. लेकिन वो कहते हैं ना कि अति किसी भी चीज की भारी पड़ जाती है. इंटरनेट पर एक ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर रखे दूल्हा दुल्हन के सोफे पर अपनी जगह दूल्हे के दोस्तों को देखकर दुल्हन हैरान रह गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के दोस्त उसके आसपास अगल-बगल बैठे हुए नजर आ रहे हैं और दुल्हन मंच पर खड़े हुए अपनी जगह खाली होने का इंतजार कर रही है. हालांकि दुल्हन के बोलने के बावजूद दोस्त अपनी जगह से टस से मस नहीं होते.  यह देख दुल्हन गुस्से से लाल हो जाती है और तेज से नीचे उतरने लगती है. घरवालों के समझाने पर दुल्हन वहीं  खड़ी रहती है और दूल्हे के दोस्तों को गुस्से से घूरने लग जाती है.

जब दुल्हन और दोस्तों के बीच है पूरा माजरा चल रहा होता है उस वक्त दूल्हे के एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. दूल्हे को देखकर ऐसा ही लग रहा है मानो हो मन ही मन यही सोच रहा है कि दोस्तों की इस मस्ती में मेरी तो बैंड बज गई. तभी दूल्हा ऊपर देखता है तो कभी नीचे आंखें कर चेहरा छुपाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो को अब तक 22000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के Chamoli में बादल फटने से भारी तबाही | Khabron Ki Khabar