शादी से पहले दुल्हन के घर के नीचे दोस्तों संग दूल्हे ने किया फिल्मी अंदाज में डांस, दुल्हन से भी नहीं हुआ कंट्रोल, बांध दिया समां

शादी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो आपका भी दिल जीत लेगा. वीडियो में दूल्हा, अपनी दुल्हन के लिए कमाल का डांस करता है. उसके अंदाज की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन के घर के नीचे दूल्हे ने दोस्तों संग किया डांस
नई दिल्ली:

शादियां बिन मस्ती और धमाल के पूरी नहीं होती, लेकिन आजकल शादियों में नया ट्रेंड सेट हो रहा है और वह है दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच डांस कंपटीशन का. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आते हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन अपनी ही शादी में जबरदस्त डांस करते दिखते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो आपका भी दिल जीत लेगा. वीडियो में दूल्हा, अपनी दुल्हन के लिए कमाल का डांस करता है, उसके अंदाज की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस धमाकेदार वीडियो में दूल्हा और उसके दोस्त-यार दुल्हन को लेने एकदम फिल्मी अंदाज में पहुंचते हैं. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है' के पॉपुलर सॉन्ग ‘साजन जी घर आए' पर दूल्हा फिल्मी स्टाइल में एंट्री लेता है और दुल्हन के घर के नीचे पहुंच कर डांस करता नजर आता है. दूल्हे के साथी भी कुछ कम फिल्मी नहीं दिखते. वे भी हाथों में रुमाल लेकर डांस करते हुए माहौल बना देते हैं. वहीं दुल्हन की सहेलियां भी बालकनी से झांकती नजर आती हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो पर 1 लाख 29 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कहां मिलते हैं इतने अच्छे पति, कहां फॉर्म भरना पड़ता है'. वहीं दूसरा यूजर लिखता है, 'कॉलोनी वाले बेहोश, इतना अच्छा लड़का मिल गया'. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसा लड़का बहुत सी लड़कियों का सपना है, लड़की काफी लकी है'.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज