दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर ही हुए बेकाबू, एक दूसरे पर की थप्पड़ों की बरसात तो कॉमेडियन बोले- अभी तो लाइफ शुरू हुई है

सोशल मीडिया पर शादी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हा दुल्हन स्टेज पर जाते हैं नाराज दिख रही दुल्हन दूल्हे से मूंह में मिठाई ठूंस देती है. इतने में गुस्साए दूल्हे ने दुल्हन को मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर ही हुए बेकाबू
नई दिल्ली:

शादी का सीजन चल रहा है और इस सीजन में सोशल मीडिया पर लगातार कॉमेडी वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी दूल्हा दुल्हन मस्ती करते दिखाई देते हैं. तो कभी दोनों में नोकझोक भी चलती दिखती है. वहीं हाल ही में मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने एक शादी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखते ही आपको WWE की याद जरूर आ जाएगी. इस वीडियो में दिखाया गया है की जैसे ही दुल्हन अपने होने वाले पति को मिठाई खिलाती है तो गुस्साया दूल्हा दुल्हन को मुंह पर मार देता है. 

सोशल मीडिया पर शादी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हा दुल्हन स्टेज पर जाते हैं नाराज दिख रही दुल्हन दूल्हे से मूंह में मिठाई ठूंस देती है. इतने में गुस्साए दूल्हे ने दुल्हन को मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. फिर देर किस बात की इसके बात तो दुल्हन ने थप्पड़ों की बरसात ही कर दी. दोनों का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को  मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं- अभी तो लाइफ शुरू हुई है. बता दें की फैंस भी इस वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रिया देते थक नहीं रहे हैं. बता दें कमेंट्स में भी फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING