Grammy Awards 2025 Nominations: ग्रैमी में चमकेंगे दो नाम जिनका भारत से है कनेक्शन, देखें पूरी लिस्ट

Grammy Awards 2025 Nominations: इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारतीय संगीतकार रिकी केज को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. रिकी केज का ये चौथा ग्रैमी नॉमिनेशन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Grammy Awards 2025 Nominations: 67वें ग्रैमी 2025 के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हो गई है. इस बार 94 कैटेगरी में नॉमिनेशन हुए हैं. इनमें मेन कैटेगरी 'रिकॉर्ड ऑफ द ईयर', 'एल्बम ऑफ द ईयर', 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' और 'बेस्ट न्यू आर्टिस्ट' शामिल हैं. इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारतीय संगीतकार रिकी केज को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. रिकी केज का ये चौथा ग्रैमी नॉमिनेशन है. उनका एल्बम 'ब्रेक ऑफ डॉन' बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में कॉम्पिटिशन में है.

रिकी केज के अलावा भारतीय मूल की सितार वादक अनुष्का शंकर का नाम भी इस लिस्ट में है. इस बार पॉप सिंगर बियोंसे ने 11 नॉमिनेशंस के साथ लिस्ट में बाजी मारी है. ये नॉमिनेशंस उन्हें उनके एल्बम Cowboy Carter के लिए मिले हैं. बियोंसे को पॉप, रैप, कंट्री और अमेरिकाना जैसी कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है. बेयोंसे के बाद दूसरे नंबर पर बिली एलिश, चार्ली XCX, केंड्रिक लमार और पोस्ट मेलॉन के नाम इस लिस्ट में हैं. बियोंसे अब तक की सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने वाली आर्टिस्ट बन चुकी हैं. 

इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स में रिकॉर्ड ऑफ द ईयर कैटेगिरी के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट यहां देखें- 

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर के लिए- 

- बीटल्स का गाना 'नाउ एंड देन'
- बेयॉन्से का गाना 'टेक्सास होल्ड 'एम''
- बिली आयलिश का गाना 'बर्ड्स ऑफ अ फेदर' 
- चैपल रोआन का गाना 'गुड लक, बेब!'
- चार्ली एक्ससीएक्स का गाना '360' 
- केंड्रिक लैमर का गाना 'नॉट लाइक अस'
- सबरीना कारपेंटर का गाना 'एस्प्रेसो' 
- टेलर स्विफ्ट और पोस्ट मेलोन का गाना 'फोर्टनाइट' 

साल का सबसे बेस्ट एल्बम के लिए- 

- आंद्रे 3000: न्यू ब्लू सन
- बेयोंसे: काउबॉय कार्टर
- बिली आइलीश: हिट मी हार्ड एंड सॉफ्ट
- चैपल रोअन: द राइज़ एंड फॉल ऑफ ए मिडवेस्ट प्रिंसेस
- सब्रिना कारपेंटर: शॉर्ट एन' स्वीट
- टेलर स्विफ्ट: द टॉर्चर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट
- चार्ली एक्ससीएक्स: ब्रैट
- जैकब कॉलियर: डिजेसी वॉल्यूम 4

बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए- 

- अनुष्का शंकर: Chapter II: How Dark It Is Before Dawn
- क्रिस रेडिंग: Visions of Sounds De Luxe
- राधिका वेकारिया: Warriors of Light
- रिकी केज: Break of Dawn
- रयूची सकामोटो: Opus

सॉन्ग ऑफ द ईयर के लिए-

- बेयोंसे: टेक्सास होल्ड ‘एम
- बिली ऐलिश: बर्ड्स ऑफ अ फेदर
- चैपेल रोअन: गुड लक, बेब!
- केंड्रिक लैमर: नॉट लाइक अस
- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स: डाई विद अ स्माइल
- सबरिना कारपेंटर: प्लीज प्लीज प्लीज
- शाबूजी: ए बार सॉन्ग (टिप्सी)
- टेलर स्विफ्ट और पोस्ट मेलोन: फोर्टनाइट

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट अवार्ड के लिए-

- बेंसन बून
- डोची
- चैपल रोअन
- ख्रुआंगबिन
- रे
- सबरीना कारपेंटर
- शाबूजी
- टेड़ी स्विम्स

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्म के लिए- 

- Beyoncé - Bodyguard
- Billie Eilish - Birds of a Feather
- Chappell Roan - Good Luck, Babe!
- Charli XCX - Apple
- Sabrina Carpenter - Espresso

Featured Video Of The Day
MCD पर AAP का कब्जा बरकरार, Delhi के नए Mayor Mahesh Khichi से खास बातचीत