‘लगान’ की ग्रेसी सिंह का बदल गया है पूरा लुक, 20 साल बाद अब ऐसी दिखती हैं आमिर की हीरोइन

फिल्म ‘लगान’ की हीरोइन ग्रेसी सिंह की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वायरल हुईं ग्रेसी सिंह की लेटेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

ग्रेसी सिंह बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं, लेकिन फैन्स उनकी झलक पाने को आज भी बेताब रहते हैं. ग्रेसी सिंह ने खुद को काफी पहले ही बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर कर लिया है. हालांकि इस बीच वे टीवी धारावाहिकों में दिखाई दी थीं. छोटे पर्दे पर मां संतोषी बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल एक बार फिर जीत लिया था. ग्रेसी सिंह की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रही हैं.

जब सलमान खान को अपनी ऑनस्क्रीन मम्मी रीमा लागू पर यूं आया था प्यार, देखें Video

ग्रेसी सिंह अपनी पहली ही फिल्म 'लगान' से स्टार बन गई थीं. ग्रेसी की जो लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वे साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. साड़ी में एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनक लुक देखने लायक है. इन तस्वीरों में वे काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं. ग्रेसी एक तस्वीर में तो सिर पर पल्लू रख जमीन पर बैठी हुई भी दिख रही हैं. 1997 में जीटीवी के शो अमानत से ग्रेसी काफी पॉपुलर हुई थीं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला. 2001 में जब लगान फिल्म आई तो लगा था कि ग्रेसी स्टार बन जाएंगी, लेकिन मन मुताबिक सफलता एक्ट्रेस को नसीब नहीं हुई.

‘लगान' की ग्रेसी सिंह का बदल गया है पूरा लुक, 20 साल बाद अब ऐसी दिखती हैं आमिर की हीरोइन

Advertisement
Advertisement

‘सनम बेवफा' की चांदनी अब दिखती हैं पहले से भी ज्यादा खूबसूरत, सलमान की हीरोइन की लेटेस्ट Photo वायरल

Advertisement

ग्रेसी सिंह लगान के बाद और भी कई फिल्मों में नजर आईं, जिसमें उनके काम की सराहना हुई. वे अजय देवगन के साथ ‘गंगाजल', संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस' और अनिल कपूर के साथ ‘अरमान' जैसी फिल्मों में नजर आईं. हालांकि इन फिल्मों में काम करके उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें छोटे पर्दे की तरफ रुख करना पड़ा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket