गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा के साथ 10 रेयर फोटो, 7वीं देख कहेंगे- हीरो नंबर वन यूं ही नहीं हुए थे फिदा

गोविंदा और सुनीता आहूजा को कम ही मौकों पर साथ देखा गया है. लेकिन कपल की कुछ रेयर तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा की वाइफ के साथ अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:

हीरो नंबर वन से लेकर कुली नबर वन जैसी फिल्में देने वाले गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार हैं. यह वह समय था जब गोविंदा के डांस और एक्टिंग के चर्चे हर तरफ हो रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी में एक बड़ा फैसला लिया, जो था सुनीता आहूजा से शादी करने का. वहीं उन्होंने अपनी शादी को छिपाकर भी रखा. गोविंदा और सुनीता आहूजा की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे रोमांचक और प्रेरणादायक कहानियों में से एक मानी जाती हैं. सुनीता से गोविंदी की मुलाकात तब हुई जब वह अपने मामा आनंद सिंह के घर रहते थे. सुनीता, जो आनंद की साली थीं, अक्सर वहां आती थीं. तकरार से शुरू हुई कहानी प्यार में बदली और 18 की होते ही सुनीता आहूजा ने गोविंदा से शादी कर ली. लेकिन ये फैसा गुपचुप लिया गया.

शुरुआत में दोनों में तकरार थी, लेकिन डांस और बातचीत ने उन्हें करीब लाया. सुनीता केवल 15 साल की थीं जब उन्हें गोविंदा से प्यार हो गया, और 18 साल की उम्र में, 11 मार्च 1987 को, उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली.

गोविंदा उस समय स्ट्रगलिंग एक्टर थे, और उनकी पॉपुलैरिटी को नुकसान ना पहुंचे. इसके लिए सुनीता आहूजा संग उन्होंने शादी को एक साल तक छिपाकर रखा.

सुनीता आहूजा एक संपन्न परिवार से आती हैं. लेकिन उन्होंने गोविंदा के साधारण बैकग्राउंड को स्वीकार किया और उनके बड़े परिवार के साथ ढल गईं.

उनकी बेटी टीना (नर्मदा) का जन्म 1988 में और बेटे यशवर्धन का जन्म 1997 में हुआ.

दुर्भाग्यवश, सुनीता आहूजा और गोविंदा की एक प्रीमैच्योर बेटी का तीन महीने की उम्र में निधन हो गया.

गोविंदा और सुनीता ने कई उतार-चढ़ाव आए, जिसमें गोविंदा का कुछ एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा. हालांकि सुपरस्टार की शादी आज बी बनी हुई है.

2025 में तलाक की अफवाहें सामने आई. वहीं कहा गया कि सुनीता आहूजा ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. लेकिन उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया.

Advertisement

गोविंदा और सुनीता आहूजा की बेटी टीना बॉलीवुड में अपन एंट्री कर चुकी हैं. हालांकि वह पिता जैसा मुकाम हासिल नही कर पाई हैं.

कपल के बेटे यशवर्धन बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. हालांक उनकी किस्मत पिता जैसी चमकती है या नही यह तो उनकी आने वाली फिल्म देखकर ही पता लेगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bengal Files Controversy: बंगाल फाइल्स के विवाद पर NDTV से क्या बोले Vivek Agnihotri? | Exclusive