सुनीता ने अपने नाम से हटाया गोविंदा का सरनेम, आहूजा हटते ही फिर उड़ने लगीं रिश्ते में खटास की खबरें

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा. दोनों ने कई रियलिटी शोज में साथ हिस्सा लिया, लेकिन हाल के दिनों में उन्हें एक साथ कम ही देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुनीता आहूजा के नए नाम ने बढ़ाई सनसनी
नई दिल्ली:

90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में अपने एक फैसले की वजह से चर्चा में आ गई हैं. सुनीता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गोविंदा का सरनेम ‘आहूजा' हटा लिया है. इसके बाद से एक बार फिर उनके और गोविंदा के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं. इस कदम ने फैंस को चौंका दिया और तलाक की अफवाहें तेज हो गईं.

सुनीता ने क्यों हटाया सरनेम?

सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ना केवल आहूजा सरनेम हटाया, बल्कि अपने नाम ‘Sunita' में एक एक्सट्रा ‘S' जोड़कर इसे ‘Ssunita' कर लिया है. इस बदलाव ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. लोग सवाल उठाने लगे कि क्या 38 साल पुरानी शादी टूटने की कगार पर है? हालांकि, सुनीता ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि उनका यह फैसला न्यूमरोलॉजी (अंक ज्योतिष) पर आधारित है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं हमेशा आहूजा थी और रहूंगी. सरनेम तभी हटेगा जब मैं इस दुनिया से जाऊंगी. मैंने नाम में बदलाव और एक्स्ट्रा S इसलिए जोड़ा क्योंकि मैं भी नाम और शोहरत चाहती हूं. कौन नहीं चाहता?”

सुनीता आहूजा के इंस्टा का स्क्रीन शॉट

सुनीता ने कहा- हम एक हैप्पी फैमिली हैं

गोविंदा और अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए सुनीता ने कहा, “हम एक हैप्पी फैमिली हैं. जब तक हम खुद कुछ न कहें, किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. बेकार की बातों पर ध्यान न दें.” इससे पहले भी जब उनके अलगाव की खबरें उड़ी थीं, तब सुनीता ने कहा था, “कोई भी मुझे और गोविंदा को अलग नहीं कर सकता.”

गोविंदा और सुनीता की शादी

गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा. दोनों ने कई रियलिटी शोज में साथ हिस्सा लिया, लेकिन हाल के दिनों में उन्हें एक साथ कम ही देखा गया है. सुनीता अक्सर अपने बच्चों के साथ नजर आती हैं, जबकि गोविंदा पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आते हैं. हाल ही में सुनीता अपने जन्मदिन पर उज्जैन के काल भैरव मंदिर गई थीं, जहां वह अकेले पूजा करती दिखीं.

इन सबके बीच सुनीता के इस कदम ने एक बार फिर उनके और गोविंदा के रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है, लेकिन उनकी सफाई से साफ है कि वह अपने परिवार के साथ खुश हैं.

Featured Video Of The Day
Minta Devi News: Voter ID में 124 साल की महिला बनी मिंता देवी Priyanka Gandhi पर क्यों भड़कीं?