तलाक की खबरों के बीच गोविंदा की वाइफ सुनीता का वीडियो! बोलीं- अलग अलग रहने...

गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार की वाइफ उनके अलग रहने की वजह बताती हुई दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Govinda wife Sunita Ahuja shuts down divorce rumours : गोविंदा से अलग रहने पर सुनीता आहूजा ने कही ये बात
नई दिल्ली:

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं कि गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं. इसी बीच सूत्रों के मुताबिक, गोविंदा के वकील ने कंफर्म किया कि सुनीता आहूजा ने 6 महीने पहले तलाक का नोटिस एक्टर को भेजा था. हालांकि उन्होंने साफ किया कि अब कपल के बीच सब ठीक है. इन खबरों के बीच अब सुनीता आहूजा का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुपरस्टार की वाइफ तलाक की खबरों को खारिज करती हुई नजर आ रही हैं. क्लिप में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि उनके और गोविंदा के बीच कोई नहीं आ सकता. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुनीता आहूजा ने हाल ही में बताया था कि वह और गोविंदा अलग अलग घरों में रहते हैं, जिसके कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा. उन्होंने यह भी कहा कि वह 12 साल से अकेले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसके चलते तलाक की खबरों को हवा मिली. हालांकि सुनीता आहूजा ने साफ करते हुए अब बताया कि वह अलग क्यों रह रहे थे. 

Advertisement

सुनीता आहूजा ने कहा, अलग अलग रहने का मतलब ये है कि जब उन्होंने राजनीति ज्वॉइन की थी. तब हमारी बेटी बड़ी हो रही थी और उस समय कई कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जब बेटी जवान हो गई है. हम घर में आराम से शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं, इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था. अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है तो सामने आकर दिखाए. 

Advertisement

बता दें, 1987 में गोविंदा ने सुनीता आहूजा से शादी की थी. 1988 में कपल की बेटी टीना आहूजा हुई. वहीं उनका एक बेटा यशवर्धन है. तलाक की खबरों के बीच अक्सर सुनीता अपने गोविंदा और बच्चों के साथ अच्छे पलों की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
World’s First SPERM RACE! Male Fertility पर दुनिया का सबसे अजीब EVENT | Sperm Racing LA Explained