VIDEO: अंदर से कुछ ऐसा दिखता है गोविंदा का घर, वाइफ सुनीता आहूजा ने दिखाई घर के एक-एक कोने की झलक

गोविंदा और उनकी पत्नी ने इसी घर के मंदिर में लिए थे सात फेरे. सुनीता आहूजा ने इस घर को लेकर कुछ खास बातें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
govinda House: गोविंदा के घर की इनसाइड वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अपने जमाने में डांस और कॉमेडी को लेकर मशहूर गोविंदा किसी परिचय के मोहताज नहीं है. गोविंदा ने अस्सी और नब्बे के दशक में ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं. एक वक्त तो ऐसा आया जब गोविंदा ने एक ही साल में हिट फिल्मों की कतार लगा दी थी. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हर मोड़ पर उनका साथ देती आई हैं. हाल ही में सुनीता आहूजा ने इंस्टा पर अपने घर को लेकर कुछ खास बातें साझा की हैं, जो लोगों को इमोशनल कर रही हैं.

गोविंदा के घर का टूर

मैशेबल इंडिया के साथ खास बातचीत में सुनीता ने इस घर की यादें ताजा कीं. इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनीता फैंस को अपने घर का टूर करवाते हुए बता रही हैं कि ये घर उनके लिए बहुत स्पेशल है. उन्होंने बताया कि इस घर का वास्तु बहुत ही खास है.

Advertisement

घर का कोना कोना वास्तु के अनुसार बना है. सुनीता ने कहा कि इस घर से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. सुनीता गोविंदा के साथ अक्सर रियलिटी शो में भी दिखाई देती हैं और वो स्वभाव से काफी बेबाक औऱ हंसमुख हैं.

Advertisement

जिंदगी की नई शुरुआत

सुनीता ने कहा कि ये घर उनके लिए खास है क्योंकि इसी घर में वो शादी करके आई थी. सुनीता ने कहा कि इसी घर के मंदिर में उनकी गोविंदा के साथ शादी हुई थी. सुनीता ने कहा कि ये दूसरा घर था जो गोविंदा ने खरीदा था. स्पेशल ये भी है कि इसी घर में उनके दो बच्चे हुए और दोनों बच्चे इसी घर में पले और बढ़े. आपको बता दें कि गोविंदा का ये घर जुहू के किनारे पर है और ये दो मंजिला घर आलीशान घरों के लिए एक मिसाल है. देखा जाए तो गोविंदा के हर दौर में उनके साथ मजबूती से खड़ी रही सुनीता ने गोविंदा का अच्छा और बुरा वक्त दोनों को साथ देखा है. गोविंदा भी अपनी पत्नी को उतना ही मान सम्मान और प्यार देते आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात
Topics mentioned in this article