बीआर चोपड़ा की महाभारत में होते गोविंदा, इस रोल को किया रिजेक्ट तो डायरेक्टर ने किया था ऑफिस से बाहर, मां बनी थी वजह

गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु का रोल मिला था, लेकिन उन्होंने ये रोल करने से इनकार कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाभारत में अभिमन्यु का रोल गोविंदा ने किया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

टीवी पर जब भी महाभारत का जिक्र होता है, बीआर चोपड़ा की महाभारत की यादें ताजा हो जाती हैं. वो महाभारत काफी साल पहले टेलीकास्ट हुई थी. लेकिन आज भी उसका मुकाबला कोई और महाभारत बेस्ड शो नहीं कर सका है. इस ऐतिहासिक शो से जुड़ा एक किस्सा आजकल फिर चर्चा में है, जो मशहूर अभिनेता गोविंदा से जुड़ा है. गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु का रोल मिला था, लेकिन उन्होंने ये रोल करने से इनकार कर दिया था..

महाभारत के लिए ऑफर हुआ रोल

गोविंदा ने बताया कि उन्होंने महाभारत के लिए ऑडिशन दिया था और वो अभिमन्यु के किरदार के लिए सिलेक्ट भी हो गए थे. लेकिन उसी दौरान उनके चाचा की फिल्म ‘तन-बदन' की शूटिंग शुरू हो गई थी. इस फिल्म में गोविंदा को लीड रोल मिल रहा था, ऐसे में उनके सामने दो रास्ते थे. एक तरफ टीवी पर ऐतिहासिक शो, दूसरी तरफ बड़े पर्दे की फिल्म. गोविंदा ने बताया कि उन्होंने ये बात अपनी मां को बताई. उनकी मां ने साफ-साफ कहा कि टीवी और फिल्म में से कोई एक चुनना है तो फिल्मों का ही रास्ता चुनो. मां की बात मानते हुए गोविंदा ने महाभारत छोड़ दी और फिल्म ‘तन-बदन' साइन कर ली.

नाराज हुए बीआर चोपड़ा

गोविंदा ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने बीआर चोपड़ा से माफी मांगते हुए ये बात बताई, तो चोपड़ा साहब गुस्से में आ गए. उन्होंने तुरंत कहा, ‘बाहर निकालो इसको.' इतना ही नहीं, चोपड़ा साहब ने उनकी मां को ‘पागल' भी कह दिया था.

Advertisement

 गोविंदा अक्सर अपनी मां का जिक्र सम्मान से करते रहे हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें अपनी मां के फैसले पर कभी पछतावा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से ही उनका करियर बना और फिल्मों में उन्हें जो सफलता मिली. वो उनकी मां की वजह से ही संभव हुआ.

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी भाषा के सम्मान में अब किसका अपमान? | Khabron Ki Khabar | MNS