'इनसिक्योर थे गोविंदा, खुद को बेस्ट दिखाने के लिए बदल देते थे सीन', को-स्टार ने हीरो नंबर 1 पर किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी ने गोविंदा के बारे में एक इंटरव्यू में कई बातें की, जिसमें उन्होंने बताया गोविंदा सभी से इनसिक्योर हुआ करते थे और फिल्म के सीन अपने हिसाब से बदल दिया करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनाड़ी नंबर 1 को-स्टार ने बताया इनसिक्योर थे गोविंदा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी (Adi Irani) ने अपने फिल्मों के करियर के दौरान कई प्रभावशाली किरदार निभाए हैं. शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर में विक्की मल्होत्रा की भूमिका निभाने के अलावा, उन्होंने गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म अनाड़ी नंबर 1 (Anari No.1) में विलेन टाइगर तड़ीपार की भूमिका निभाई थी. उनका किरदार लोगों ने काफी पसंद किया था. एक इंटरव्यू में, आदि ईरानी ने शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और गोविंदा सहित अपने कई को-स्टार के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बातचीत की. 

उन्होंने बताया कि गोविंदा अपने अनबिटेबल और बेहतरीन कॉमेडी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, जो पूरे जोश के साथ करते हैं. आदि ने बताया कि उन्होंने गोविंदा के साथ कुली नंबर 1, पार्टनर, भागम भाग और गोविंदा की कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि, 'मैं और गोविंदा लगभग एक ही समय में इंडस्ट्री में आए थे'

इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हम  पहले दिन से साथ नहीं थे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में हमारा स्ट्रगल लगभग एक साथ ही शुरू हुआ था. वह उस उस स्टूडियो में आते थे, जहां मैं डांस सीखने जाता था. आज पूरी दुनिया में गोविंदा अपने डांस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब मैं और मेरे दोस्त उनके डांसिंग स्टाइल का मजाक उड़ाया करते थे. उस समय हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, एक दिन गोविंदा के डांस करने का ये खास स्टाइल दुनियाभर में फेमस हो जाएगा. आज जब इस बारे में सोचता हूं, तो महसूस करता हूं, हम सब मूर्ख थे, जो उस पर हंसा करते थे".

'गोविंदा बदल देते थे सीन'

आदि ने बताया कि गोविंदा एक नेचुरल एक्टर हैं, लेकिन वे अपनी धुन में ही रहते थे. अपने करियर के दौरान वे किसी फिल्म के सीन को पढ़ते थे और फिर उसमें सब कुछ बदल देते थे. उस समय वह सिर्फ अपना एक्ट ही नहीं, बल्कि आसपास के लोगों के एक्टिंग का तरीका भी बदल दिया करते थे. वे फिल्म के सीन को इस तरह से बदलने की कोशिश करते थे कि फ्रेम में दूसरों से अलग दिखने में उनकी मदद हो. हालांकि इस बात पर आदि ने कोई आपत्ति नहीं जताई.

Advertisement

जब आदि से पूछा गया कि क्या उन्होंने गोविंदा को कभी किसी भी समय असुरक्षित  यानी इनसिक्योर महसूस कराया, तो उन्होंने जवाब दिया कि गोविंदा सेट पर सभी से इनसिक्योर थे. उस समय उन्हें यकीन नहीं था कि मैं फिल्म में टाइगर तड़ीपार की भूमिका अच्छे से निभा सकता हूं. ऐसे में उन्होंने  मेरे साथ दो अन्य लोगों को इस किरदार के लिए सुझाव में दिया था, लेकिन जब उन्होंने किरदार के लिए मेरा लुक देखा तो उन्हें मुझ पर विश्वास हो गया कि मैं इस किरदार को बखूबी निभा सकता हूं.

Advertisement





 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump और Zelenskyy के बीच युद्धविराम के मुद्दे पर बातचीत जारी | Breaking